हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बहन को बचाने ब्यास नदी में कूदी बहन, दोनों की डूबने से हुई मौत - Two died after falling in Beas river

ब्यास नदी में बड़ी बहन को गिरता देखा तो छोटी बहन बचाने कूद गई. दोनों मृत नदी किनारे मिली. पुलिस के मुताबिक मामला दर्ज किया गया और जांच की जा रही है.

Two sisters died after falling in Beas river
दोनों मृत मिली

By

Published : Oct 22, 2020, 12:10 PM IST

कुल्लू :भुंतर में ब्यास नदी में एक प्रवासी युवती की फिसलने से मौत हो गई. वहीं, उसे बचाने गई उसकी बहन भी पानी में बह गई. जिसके चलते दोनों बहनों की मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार देर रात को हुआ. पुलिस के मुताबिक भुंतर में मंदिर के पास झोपड़ी में रहने वाली एक प्रवासी युवती शौच करने गई थी. इसी दौरान अंधेरे में उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गई.

बहन को बचाने कूदी नदी में

इस दौरान उसकी छोटी बहन भी साथ थी. बड़ी बहन को बचाने के लिए वह ब्यास नदी में कूद पड़ी. हादसे की सूचना मिलते ही झोपड़ी के अन्य लोगों ने दोनों की तलाश शुरू की तो सर्च अभियान में दोनों नदी किनारे मिली. पुलिस के अनुसार झोपड़ी में रहने वाली 17 वर्ष अन्नु अपनी 22 वर्षीय बहन अंजलि पुत्री रामदेव कुशीनगर यूपी को बचाने के लिए ब्यास में कूद गई. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया भुंतर में एक लड़की की नदी में गिरने से मौत हो गई, जबकि दूसरी लड़की का शव भी बरामद हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें :कुल्लू नगर परिषद में बनाए जा रहे फर्जी वोटर, ऋषभ कालिया ने डीसी से की शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details