हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौल के मेह नाले में गिरी कार, दो लोगों की मौत - road accident in Lahaul

लाहौल स्पीति के तहत आने वाले मेह नाले में बीती रात को एक कार नाले में गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत मौके पर हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. ( road accident in Lahaul)

लाहौल
लाहौल

By

Published : Dec 14, 2022, 12:36 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 1:18 PM IST

लाहौल स्पीति:जिला लाहौल स्पीति के तहत आने वाले मेह नाले में बीती रात को एक कार नाले में लुढ़क गई. वहीं इस सड़क दुर्घटना में कार में सवार 2 लोगों की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को अपने कब्जे में लिया है. दोनों शवो का केलांग अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है. (Two died in road accident in Lahaul)

केलांग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि रात को नाले में ऑल्टो कार गिर गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा कि एक वाहन एचपी42-3093(ऑल्टो) करीब 300 मीटर दूर सड़क से नीचे गिर गया, जिसमें दो लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ( road accident in Lahaul)

सड़क दुर्घटना में मारे गए दोनों लोगो की पहचान थिनले पुत्र छोटू राम निवासी ग्राम खंगसर, पीओ कोलंग, तहसील लाहौल जिला लाहौल स्पीति और नवांग टशी पुत्र तोबदन निवासी ग्राम खंगसर, पीओ कोलंग, तहसील लाहौल, जिला लाहौल स्पीति के रूप में हुई है. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि केलांग पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा.

Last Updated : Dec 14, 2022, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details