हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में हरियाणा के 2 तस्कर गिरफ्तार, दिल्ली की गाड़ी में मिली डेढ़ किलो चरस - smugglers arrested in Kullu

कुल्लू पुलिस ने हरियाणा के 2 चरस तस्करों को नशे के साथ गिरफ्तार किया है. नशे का अवैध कारोबार करने वाले तस्कर दिल्ली नंबर की गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे थे. पुलिस ने लारजी में इनके पास से 1 किलो 518 ग्राम चरस बरामद की है. (smugglers from Haryana arrested in Kullu)

कुल्लू में हरियाणा के 2 तस्कर गिरफ्तार
कुल्लू में हरियाणा के 2 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 18, 2023, 12:33 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस की टीम ने बंजार के प्रवेश द्वार लारजी में 1 किलो 518 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं. अब पुलिस उन्हें अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी कर रही है, ताकि आरोपियों का रिमांड लेकर पूछताछ की जा सके.

दिल्ली नंबर की गाड़ी में नशा: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम ने लारजी डैम पुल पर नाका लगाया था. इस दौरान एक गाड़ी नंबर DL4CAM-5932 की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान 1 किलो 518 ग्राम चरस बरामद की गई. टीम ने तुरंत चरस कब्जे में लेकर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस कर रही पूछताछ:वहीं, गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान मोनू जांगरा उम्र 27 वर्ष पुत्र मामचंद गांव अलडोका तहसील नूंह जिला मेवात हरियाणा और सचिन उम्र 22 वर्ष ​​​​​​​पुत्र साहब सिंह गांव पबसारा तहसील सोनीपत जिला सोनीपत, हरियाणा के रूप में हुई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक क़ुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि कुल्लू पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 25, 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस बात की जांच करने में जुट गई है कि दोनों चरस को कहां से लेकर आए थे और कहां लेकर जा रहे थे. वहीं, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि दोनों पहले कोई और तस्करी के मामले में शामिल तो नहीं रहे हैं.

लगातार चल रहा अभियान:पुलिस लगातार नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर नकेल तो कस रही है, लेकिन रोज नए-नए मामले सामने आने के बाद पुलिस महकमा भी चिंतित है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लगातार कार्रवाई की जा रही है. नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा ,ताकि तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details