हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे की खेप के साथ दो गिरफ्तार, 16.524 KG नशीला पदार्थ बरामद - ग्रीन टैक्स बैरियर

मनाली पुलिस ने ग्रीन टैक्स बैरियर पर नाका लगाया हुआ था. इस दौरान शक के आधार पर ट्रक की तलाशी ली. तालाशी के दौरान बोरी में रखी 16.524 किलोग्राम भुक्की बरामद हुई.

manali police
भुक्की के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 29, 2020, 12:23 PM IST

कुल्लू: देशभर में फैली कोरोना महामारी के बीच भी नशा तस्कर सक्रिय हैं. अब पर्यटक नगरी मनाली के प्रवेश द्वार पर पुलिस ने नाके के दौरान 16 किलो 524 ग्राम भुक्की के साथ ऊना के रहने वाले दो लोगों को धरा है. पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वहीं, एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मनाली पुलिस के जवानों ने ग्रीन टैक्स बैरियर पर नाका लगाया हुआ था. इसी बीच मनाली की तरफ से एक ट्रक कुल्लू की ओर आया. पुलिस जवानों ने नियमित जांच के लिए ट्रक को रोका और ट्रक में सवार अच्छर खान और वीरुदेन से पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान दोनों घबरा गए.

पुलिस ने शक के आधार पर ट्रक की तलाशी ली. तालाशी के दौरान ट्रक में रखी बोरी से 16.524 किलो ग्राम भुक्की बरामद की गई. पुलिस ने तुरंत दोनों लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस शातिरों से पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह भुक्की की खेप वे कहां से लाए और कहां ले जा रहे थे.

कोरोना के खतरे को ध्यान में रख जहां अभी भी जिला के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी है. वहीं, घाटी में आने वाले लोगों पर भी पुलिस जवान लगातार नजर रखे हुए हैं. ऐसे में नशा तस्करों पर भी पुलिस की पूरी नजर है.

ये भी पढ़ें:कसौली में प्रवासी मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details