हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, सामान भी बरामद - कुल्लू पुलिस

चोरी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

MANALI
फोटो

By

Published : May 25, 2021, 1:47 PM IST

मनाली:घर में घुसकर सामान चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. युवकों से चोरी किया हुआ सामान भी बरामद कर लिया गया है. अब दोनों युवकों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है.

चोरी मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक प्रवीण कुमार ने कुछ दिन पहले शिकायत दी थी कि घर में ताला तोड़कर लैपटॉप और अन्य सामान चोरी हुआ है. चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने छानबीन शुरू कर दी. रात के समय पुलिस की टीम ने दो युवकों को बस स्टैंड के पास संदिग्ध अवस्था में देखा गया. पुलिस की टीम ने दोनों युवकों की तलाशी ली तो लैपटॉप और अन्य उपकरण बरामद कर लिए गए. पकड़े गए युवकों की पहचान अनिल कुमार और रोहित शर्मा के रूप में हुई है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने की पुष्टि

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस अब दोनों युवकों से चोरी के मामले में पूछताछ करेगी. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में अब सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे सरकारी राशन डिपो, लोगों ने जताई खुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details