हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन फ्रॉड मामला, पांच दिन की पुलिस रिमांड पर दोनों आरोपी - पांच दिन

ऑनलाइलन फ्रॉड मामले में कुल्लू पुलिस ने दो शातिर को बिहार से गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने आरोपियों को पांच दिन की रिमांड पर भेजा है.

पकड़े गए आरोपी

By

Published : Apr 3, 2019, 6:59 PM IST

कुल्लू: प्रशासन के लाख दावों को बाद भी लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं. ऐसे ही ऑनलाइलन फ्रॉड मामले में कुल्लू पुलिस ने दो शातिर को बिहार से गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने आरोपियों को पांच दिन की रिमांड पर भेजा है.

पुलिस स्टेशन, कुल्लू

गौर रहे कि टीवी में एक निजी कंपनी की ओर से दिखाए गए विज्ञापन के दौरान सामान मंगवाना कुल्लू के बंजार के रहने वाले एक व्यक्ति को मंहगा पड़ गया. व्यक्ति को करीब 32 लाख रुपये चपत लग गई. चपत लगाने वाले कंपनी के दो शातिरों को कुल्लू पुलिस ने बिहार में दबिश देकर गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने पिछले साल बंजार थाने में मामला दर्ज करवाया था. पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता ने टीवी में देखकर कंपनी से ऑनलाइन सामान मंगवाया था. पहली बार सामान ठीक भेजा गया था. उसके बाद उक्त शख्स ने कई बार सामान मंगवाया.

लेकिन इसी बीच एक दिन उक्त व्यक्ति को ऑनलाइन कंपनी की ओर से फोन आया और बताया कि उसे इनाम में गाड़ी निकली है. जिसकी कीमत लाखों में है. लेकिन गाड़ी लेने की एवज में उक्त व्यक्ति को कंपनी के एकांउट में 12 लाख रुपये डालने होंगे. कंपनी की झांसे में आकर शिकायतकर्ता ने पैसे भेज दिए.

ऑनलाइन फ्रॉड मामला

एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने ठगी के इस मामले में अखिलेश कुमार और अशोक कुमार निवासी बिहार को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने आरोपियों को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details