हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी-कुल्लू में हुआ जियोलॉजिकल सर्वे, वायुसेना के MI-17 हेलीकॉप्टर की ली गई मदद - भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद

मनाली-लेह मार्ग पर बन रही सुरंगों के निर्माण के लिए भारतीय वायुसेना के MI-17 हेलीकॉप्टर की मदद ली गई. देश में पहली बार भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से जियोलॉजिकल सर्वे किया गया.

tunnel survey by MI 17 helicopter in kullu
कुल्लू और मंडी में वायुसेना के MI-17 हेलीकॉप्टर की ली गई मदद

By

Published : Dec 11, 2019, 4:56 PM IST

कुल्लूः हिमाचल और लद्दाख के अंर्तराषट्रीय सीमा पर से सटे इलाकों में साल भर यातायात सुचारु रखने के लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने यह कवायद शुरू की है. देश की सुरक्षा और पर्यटन की दृष्टि से मनाली-लेह मार्ग पर रोहतांग टनल के अलावा तीन अन्य टनलों का निर्माण किया जा रहा है.

बता दें कि मंगलवार को कुल्लू व मंडी जिले की सीमा पर भुंतर और नगवाईं के आसपास देश में पहली बार वायुसेना के एमआई-17 से जियोलॉजिकल सर्वे किया गया. इस सर्वे के तहत बुधवार को भारतीय वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर से लाहौल के दुर्गम इलाकों में टनल निर्माण के लिए सर्वे किया गया.

वीडियो रिपोर्ट.

जानकारी के अनुसार लेह-लद्दाख पहुंचने के लिए भारचतीय सेना अब इसी सड़क का ज्यादा इस्तेमाल करने जा रही है. मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड और वायु सेना ने तीन सुरंगों के लिए भू-भर्गीय सर्वेक्षण शुरू किया है. इस सर्वेक्षण में एक विदेशी एंटीना की सहायता ली जा रही है.

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट के निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस सर्वे में टनलों के भू-भर्गीय सर्वे के लिए कुल्लू-मनाली हवाई अड्डे की एक टीम वायु सेना का सहयोग कर रही है. इस तरह का सर्वेक्षण भारत में पहली बार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details