हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एक सप्ताह से दारचा में फंसे फल सब्जियों के ट्रक, व्यापारियों को झेलना पड़ रहा नुकसान

ताजा हिमपात के बाद मनाली लेह सड़क मार्ग को खोलने के लिए 1 सप्ताह का समय लग सकता है. ऐसे में फल व सब्जियों से लदे दर्जनों ट्रक दारचा में फंसे हुए है. सड़क बंद होने के चलते ट्रकों में रखी गई फल सब्जियों के खराब होने की आशंका बढ़ गई है.

PHoto
फोटो

By

Published : Apr 19, 2021, 7:40 PM IST

कुल्लू:बर्फबारी के कारण मनाली लेह सड़क मार्ग करीब 15 दिनों से बंद पड़ा है. ताजा हिमपात के बाद फिर से इस सड़क मार्ग को खोलने के लिए 1 सप्ताह का समय लग सकता है. ऐसे में फल व सब्जियों से लदे दर्जनों ट्रक दारचा में फंसे हुए हैं. सड़क बंद होने के चलते ट्रकों में रखी गई फल सब्जियों के खराब होने की आशंका बढ़ गई है.

मार्ग बहाली में 1 हफ्ते का लगेगा समय

बीती शनिवार रात को फिर से बारालाचा व इसके आसपास पांच फीट ताजा बर्फबारी हुई है. इसे हटाने में बीआरओ को समय लगेगा. बार-बार मौसम खराब होने से अभियान भी प्रभावित हो रहा है. ऐसे में दारचा में फल एवं सब्जियों से लदे ट्रक चालकों सहित व्यापारियों की चिंता बढ़ गई है. दो सप्ताह से ट्रकों के फंसने से अभी तक 25 फीसदी सब्जियां व फल ट्रक में ही खराब हो गए हैं, जिससे व्यापारियों को लाखों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.

25 प्रतिशत फल और सब्जियां खराब

ट्रकों में फल, सब्जियां खराब होने की सूचना मिलते ही अमृतसर से व्यापारी और सप्लायर भी बीते दिन दारचा पहुंचे. उन्होंने जिस गाड़ी में फल एवं सब्जियां लादी हैं, जब उन्हें खोलकर देखा तो 25 प्रतिशत फल एवं सब्जियां खराब पाईं. ऐसे में पपीता, मटर, भिंडी आदि खराब होने पर फेंकने पड़े.

बर्फबारी के कारण करीब 150 ट्रक फंसे

सरचू के भीतर बारालाचा और दारचा में करीब 150 ट्रक फंसे हैं. दारचा में फंसे ट्रकों की बात करें तो यहां करीब 50 ट्रकों में फल और सब्जियां हैं, जिसे लेह पहुंचाना है. अमृतसर से दारचा पहुंचे व्यापारी एवं सप्लायर प्रताप चंद ठाकुर ने बताया कि उन्होंने लेह के लिए 10 ट्रक फल और सब्जियों के भेजे हैं. इसमें कुछ ट्रक तीन अप्रैल को अमृतसर से रवाना किए थे. पहले दिन उनकी गाड़ियां खराब मौसम के कारण अटल टनल के साउथ पोर्टल में ही रोकनी पड़ी. उसके बाद दारचा पहुंचने पर बारालाचा में बर्फबारी के कारण रुकना पड़ा है.

प्रताप चंद ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी से मार्ग अवरुद्ध होने से काफी फल व सब्जियां खराब हो गई हैं. कई ट्रक चंडीगढ़ और अन्य राज्य से भी फल व सब्जियों को लेकर लेह के लिए निकले हैं.

बारालाचा को किया जा रहा बहाल

उधर, पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि बारालाचा को बहाल किया जा रहा है. बर्फबारी अधिक होने से मनाली-लेह मार्ग को खोलने के बाद वाहनों की आवाजाही में एक सप्ताह का समय लग सकता है.

ये भी पढ़ेंः-हिमाचल में नहीं लगेगा लाॅकडाउन, स्थिति खराब होने पर लग सकता है कर्फ्यूः CM जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details