हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोगों के दिमाग से नहीं उतर रहा बच्चा चोरी की अफवाहों का 'भूत, भीड़ ने ट्रक ड्राइवर को पीटा - रामशिला

जिला के रामशिला के पास बच्चा चोरी की अफवाह के चलते भीड़ ने एक ट्रक ड्राइवर को पीट डाला. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले को अफवाह बताते हुए जनता से अपील की है कि अफवाहों से बचें और ऐसा कोई मामला हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

बच्चा चोरी

By

Published : Sep 1, 2019, 5:44 PM IST

कुल्लूः प्रदेश में इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाहें जोरों पर हैं. बच्चा चोरी के शक में भीड़ कई लोगों की पिटाई कर चुकी है. कुल्लू के रामशिला में रविवार को एक बार फिर बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने ट्रक ड्राइवर को पीट डाला.

बताया जा रहा है कि रामशिला के पास ड्राइवर ट्रक से उतकर सड़क किनारे बनी टंकी के पास पानी पीने गया. इसी दौरान वहां खड़े बच्चे ने ड्राइवर को देखकर डर के मारे चीखना शुरू कर दिया. बच्चे को चीखता देख वहां मौजूद लोगों ने ट्रक ड्राइवर को बच्चा चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया.

वीडियो

मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक ड्राइवर और बच्चे को थाने ले गई. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि ट्रक ड्राइवर को देखकर बच्चे ने डर के मारे चीखना शुरू किया था. लोगों ने बच्चा चोर समझ कर ड्राइवर की पिटाई की है.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि जिन लोगों ने अफवाहों के चलते ट्रक ड्राइवर से मारपीट की है, उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने आम जनता से भी अपील करते हुए कहा कि अफवाहों से बचे और किसी संदिग्ध के दिखने पर कानून को अपने हाथ में लेने की वजाय पुलिस को सूचित करें .
ये भी पढे़ं -खबरां पहाड़ां री: वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिपा मंज हिमाचला रे गबरू दस्सना दमखम

ABOUT THE AUTHOR

...view details