कुल्लूः जिला कुल्लू के श्वाड-निगान सड़क पर चंबानाल के समीप बुधवार रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से कुछ मीटर दूर पैराफिट को तोड़ता हुआ गहरी खाई की ओर लटक गया. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की जान बाल-बाल बच गई.
सड़क से खिसक कर गहरी खाई की ओर लटका ट्रक, बाल-बाल बची ड्राइवर की जान - गहरी खाई की ओर लटका ट्रक
जिला कुल्लू के श्वाड-निगान सड़क पर चंबानाल के पास बुधवार रात को एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से खिसक कर गहरी खाई की ओर लटक गया. इस सड़क हादसे में ड्राइवर की जान बाल-बाल बच गई.
truck accident in kullu
वीडियो.
बता दें कि ट्रक के अगला हिस्सा सड़क पर ही फंस गया और ट्रक का पिछला हिस्सा, खाई की तरफ लटक गया. गनीमत रही की इस हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. ट्रक सड़क पर आधा बाहर लटका होने के कारण छोटे-बड़े सभी वाहनों की आवाजाही अवरूद्ध हुई.