कुल्लू:जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में तीन दिन बाद त्रिलोकनाथ-उदयपुर मार्ग बहाल कर दिया है. लोक निर्माण विभाग ने कड़ी मशक्कत से हिमखंड के मलबे को हटाया है.
सड़क बहाल होने से लोगो ने ली चैन की सांस
लोक निर्माण विभाग ने यहां हिमखंड का मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन लगाई थी. मलबा अधिक होने के कारण सड़क बहाल करने में काफी समय लगा. हिमखंड के कारण यहां बर्फ की 45 फीट मोटी दीवार लग गई थी. मंगलवार शाम को सड़क बहाल होने के बाद लोगों ने भी ली राहत की सांस.
हिमखंडों के गिरने का खतरा