लाहौल स्पीति/मनाली:जनजातीय सहकारी विपणन विकास परिसंघ की ओर से लाहौल घाटी के उदयपुर उपमंडल में जनजातीय शिल्पकार पंजीकरण अभियान की विधिवत शुरुआत की गई. इस कार्यशाला में लगभग 40 कारीगरों, शिल्पकारों और उनके उत्पादों का पंजीकरण किया गया.
अभियान का विधिवत शुभारंभ वन धन योजना के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम उदयपुर कृष्ण चंद की अध्यक्षता में किया गया. इस मौके पर ट्राइफेड के निदेशक सुदर्शन जस्पा भी विशेष रूप से उपस्थिति थे. कार्यशाला में लगभग 100 महिलाओं एवं स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारियों ने भाग लिया.
वनधन योजना के नोडल अधिकारी एसडीएम कृष्ण चंद ने बताया की प्रधानमंत्री वनधन योजना के तहत लघु वन उत्पादों जैसे औषधीय पौधों, जड़ी बूटियों और अन्य उत्पादों की पैकेजिंग, ब्रांडिंग मार्केटिंग और प्रोसेसिंग का काम किया जाएगा,जिससे जनजातीय समुदाय के लोगों की आमदनी में खास वृद्धि होगी.