मनाली: प्रदेश में भारी बारिश के बाद पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है. इसी के चलते मनाली केलांग लेह हाईवे पर सफर करना भी खतरे से खाली नहीं है.
केलंग लेह हाईवे पर भूस्खलन के कारण कई घंटों तक बाधित रहा. हालंकि बीआरओ ने मार्ग को बहाल कर दिया है लेकिन अभी भी इस मार्ग पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. घाटी में बदले मौसम से पहाड़ों पर धुंध के पड़ने का सिलसिला भी लगातार जारी है. इससे वाहन चालकों को भी अपने वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.