मनाली: परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को कन्याल नाले का दौरा किया. यहां बादल फटने से सरकारी और निजी संपत्ति को नकुसान हुआ था. इस दौरान ठाकुर ने अधिकारियों को बाढ़ और बादल फटने से हुए नुकसान की भरपाई करने के निर्देश दिए.
मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा सरकार नुकसान की भरपाई के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. साथ ही उन्होंने लोगों से इस प्राकृतिक आपदा पर संवेदना व्यक्त की. मंत्री जी ने नुकसान से जल्द उभरने के लिए सरकार के सहयोग का आश्वासन दिया.
उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार और प्रशासन हर संभव सहायता करेगा. मंत्री ने कहा कि भारी वर्षा के दौरान बादल फटने से लगभग 70 से 80 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इसमें पेयजल योजनाओं, लोक निर्माण विभाग और स्थानीय ग्राम पंचायत का नुकसान शामिल है.
गोविंद ठाकुर ने इस मौके पर उनके साथ मौजूद राजस्व, लोक निर्माण, जल शक्ति विभाग व विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बादल फटने से हुए नुकसान का जल्द आंकलन कर उसकी भरपाई की जाए.