हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री गोविंद ठाकुर ने किया कन्याल का दौरा, बादल फटने से हुए नुकसान का लिया जायजा - एसडीएम रमन घरसंगी

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कन्याल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बादल फटने और बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा नुकसान की भरपाई के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी.

Transport Minister Govind Thakur visited Kanyal
परिवहन मंत्री ठाकुर

By

Published : Jul 17, 2020, 8:00 PM IST

मनाली: परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को कन्याल नाले का दौरा किया. यहां बादल फटने से सरकारी और निजी संपत्ति को नकुसान हुआ था. इस दौरान ठाकुर ने अधिकारियों को बाढ़ और बादल फटने से हुए नुकसान की भरपाई करने के निर्देश दिए.

मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा सरकार नुकसान की भरपाई के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. साथ ही उन्होंने लोगों से इस प्राकृतिक आपदा पर संवेदना व्यक्त की. मंत्री जी ने नुकसान से जल्द उभरने के लिए सरकार के सहयोग का आश्वासन दिया.

उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार और प्रशासन हर संभव सहायता करेगा. मंत्री ने कहा कि भारी वर्षा के दौरान बादल फटने से लगभग 70 से 80 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इसमें पेयजल योजनाओं, लोक निर्माण विभाग और स्थानीय ग्राम पंचायत का नुकसान शामिल है.

गोविंद ठाकुर ने इस मौके पर उनके साथ मौजूद राजस्व, लोक निर्माण, जल शक्ति विभाग व विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बादल फटने से हुए नुकसान का जल्द आंकलन कर उसकी भरपाई की जाए.

वीडियो.

उन्होंने अभियंताओं से कहा कि सड़क, बिजली, पानी की जो भी क्षति हुई है, इसे जल्द बहाल किया जाए. उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों से राहत मैनुअल के अनुसार मुआवजा प्रदान करने को भी कहा. उन्होंने लोक निर्माण विभाग को क्षतिग्रस्त पुल का शीघ्र निर्माण करने को कहा, ताकि सेब सीजन के दौरान स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

उन्होंने सेब सीजन के दृष्टिगत सभी विभागों के अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने को कहा. उन्होंने कहा कि सेब राज्य की आर्थिकी का अहम हिस्सा है. इसके विपणन में किसी प्रकार की बाधा बागवानों को नहीं आनी चाहिए.

मंत्री ने जिले के लोगों से अपील की बरसात के दौरान एहतियात बरतकर काम किया जाए. नदी-नालों की तरफ नहीं जाएं. मनाली के एसडीएम रमन घरसंगी, स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस दौरान मंत्री के साथ मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें :कुल्लू में सेब की फसल पर स्कैब का खतरा, उद्यान विभाग ने स्प्रे के दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details