कुल्लू: जिला कुल्लू और मंडी के बीच फोरलेन निर्माण के चलते पंडोह से झलौगी तक पहाड़ी इलाकों में एनएचएआई द्वारा टनल का निर्माण किया गया है. ऐसे में एनएचएआई द्वारा अब पंडोह से झलौगी तक बनी 5 टनल को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. शनिवार को डीसी मंडी मौके पर पहुंचे और उन्होंने टनल के बारे में अधिकारियों के साथ चर्चा की. वहीं, दोपहर बाद यहां से वाहनों की आवाजाही को ट्रायल के तौर पर शुरू कर दिया गया है.
हणोगी से झलोगी तक 5 टनल पर आवाजाही शुरू: नेरचौक से कीरतपुर तक जून माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस बारे में जानकारी साझा की है. सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सामरिक एवं पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण किरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना के मंडी जिले में पंडोह से ओट तक 10 टनल बनाई जा रही हैं. जिनमें हणोगी से झलोगी तक 5 टनल पूर्ण रुप से तैयार हो चुकी हैं. इन टनल को ट्रायल के लिए खोला जा रहा है, क्योंकि हणोगी से झलोगी तक खासकर बरसात के मौसम में पहाड़ों से पत्थर इत्यादि गिरने से खतरा बना रहता था. वहीं बरसात के दिनों में सड़क पर ब्यास नदी का पानी आने पर इसे कुछ समय के लिए बंद भी करना पड़ जाता है. जिससे अब यात्रियों सुगम और सुरक्षित यात्रा का लाभ मिलेगा.