कुल्लू: जिला मुख्यालय के साथ लगती खराहल घाटी के रामशिला से बिजली महादेव सड़क में सोमवार को पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जाम में करीब 400 छोटे बड़े वाहन फंसे रहे. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इस दौरान जाम के कारण बागवानों के सेब से लदे वाहन भी फंसे रहे. इन्हें सब्जी मंडी तक ले जाने जाने में बागवानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पांच किलोमीटर लंबे जाम को खुलवाने के लिए पुलिस कर्मियों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं शाम करीब 6 बजे यह जाम खुल पाया.
बता दें कि सावन महीने में बिजली महादेव आस्था का केंद्र बना हुआ है और हजारों श्रद्धालु महादेव के दर्शन के लिए आ रहे हैं. सुबह से लेकर शाम तक हजारों श्रद्धालु शिवलिंग के दर्शन के लिए घंटो लाइन में लग रह रहे हैं.
वहीं बिजली महादेव मंदिर के लिए बने पैदल रास्ते में दोपहिया वाहन चालक अपने वाहनों को गुजार रहे हैं. इससे किसी भी समय दुर्घटना होने के आसार बने रहते है.
एएसपी कुल्लू राजकुमार ने बताया कि पुलिस कर्मी यातायात बहाली का काम देख रहें हैं और बिजली महादेव के जाम को भी खोल दिया गया है.
बिजली महादेव को जाने वाली सड़क पर लगा लंबा जाम ये भी पढ़ें: दलाई लामा से आशीर्वाद लेने पहंचे वन मंत्री, मनाली आने के लिए 'महामहिम' का किया धन्यवाद