हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू पुलिस के मिशन जीरो को मिल रही सफलता, वाहन चालकों पर कसा शिकंजा - Mission Zero of Kullu Police is getting success

जागरूकता अभियान के तहत पुलिस अब सख्ती भी करने जा रही है. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. इसके लिए पुलिस की ओर से पहले काफी समय तक यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

Mission Zero of Kullu Police is getting success
कुल्लू पुलिस के मिशन जीरो को मिल रही सफलता

By

Published : Dec 17, 2019, 10:21 AM IST

कुल्लू: जिला पुलिस सड़क हादसों को रोकने की दिशा में सख्ती से पेश आ रही. अब नशा कर वाहन चलाने वालों का पुलिस चालान नहीं, बल्कि एफआईआर दर्ज करेगी. पुलिस ने मिशन जीरों के तहत सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा शून्य तक पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया है.

जागरूकता अभियान के तहत पुलिस अब सख्ती भी करने जा रही है. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. इसके लिए पुलिस की ओर से पहले काफी समय तक यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसमें विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से दोपहिया और अन्य वाहन चालकों को नशा कर वाहन न चलाने की अपील भी की जा रही है.

वीडियो

कुल्लू पुलिस की मुहिम से नशा कर वाहन चलाने वाले मामलों में कमी भी आ रही है. बता दें कि अब तक पुलिस नशा करके वाहन चलाने वालों का सिर्फ चालान ही करती आई है. चालान करने के बाद अभियुक्त चालान को भर देता था. कुल्लू जिले में प्रतिवर्ष 250 लोग नशे में वाहन चलाने से अपनी जान गंवा देते हैं.

डीएसपी कुल्लू प्रियंक गुप्ता ने कहा कि कुल्लू पुलिस की ओर से पर्याप्त समय तक चलाए जागरूकता अभियान के बाद नशा कर वाहन चलाने वालों के चालान किए जा रहे है. वहीं, मिशन जीरो के तहत भी वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : इस पंचायत के लोग कचरे से बनाते हैं ईंट, फूलदान और टाइल

ABOUT THE AUTHOR

...view details