कुल्लूः जिला के ढालपुर माल रोड में जल्द ही पारंपरिक व्यंजनों की खुशबू लोगों को मिलेगी. वहीं, पारंपरिक परिधानों व हस्तकला उत्पादन को भी बढ़ावा दिया जाएगा. नगर परिषद कुल्लू के द्वारा तैयार किए जा रहे माल रोड में शाम के समय लोग घूमने के साथ-साथ इन पारंपरिक उत्पादों का मजा भी ले सकेंगे.
डेढ़ करोड़ रुपए से किया जा रहा ढालपुर में माल रोड का निर्माण
नगर परिषद कुल्लू के द्वारा अमृत योजना के तहत करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से ढालपुर में माल रोड का निर्माण किया जा रहा है. यहां पर शाम के समय लोगों को बैठने के लिए बेंच की भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि लोग शाम के समय अपने परिवार के साथ माल रोड पर टहलने का भी मजा ले सकेंगे.
नगर परिषद कुल्लू की अमृत योजना के तहत इस कार्य को इन दिनों तेजी दी जा रही है. वहीं, माल रोड पर कोटा स्टोन भी बिछाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके अलावा माल रोड पर रंग बिरंगी लाइट भी लगाई जा रही है. नगर परिषद कुल्लू के द्वारा जल्द से जल्द इस मालरोड को तैयार किया जा रहा है. वहीं, इस बारे पुलिस प्रशासन के साथ भी एक बैठक तय की जाएगी. बैठक में माल रोड पर शाम के समय करीब 3 घंटे के लिए वाहनों की आवाजाही को भी रोका जाएगा और वाहनों को सर्कुलर रोड व अस्पताल रोड के माध्यम से गुजारा जाएगा. ताकि लोगों को यहां पर घूमने फिरने में कोई परेशानी न हो.
बिना दुकान के बिकेगा पारंपरिक व्यंजन