कुल्लू: ग्रीन जोन कुल्लू में कोरोना पॉजिटिव का एक मामला सामने आते ही लोग दहशत में है. वहीं, अब लोगों ने ढालपुर से डेडिकेटेड आयुर्वेदिक अस्पताल को खुली जगह स्थानांतरित करने की मांग रखी है. इस कोविड-19 सेंटर को शहर से कहीं बाहर सुरक्षित शिफ्ट करने की मांग को लेकर व्यापारियों ने एक मांग पत्र भी जिला प्रशासन को सौंपा है.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल को जिला प्रशासन ने कोविड-19 सेंटर बनाया है. इसके चलते आसपास के घरों व दुकानों में लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कोविड-19 सेंटर से लोग अस्पताल, प्रशासन के कार्यालय सहित अन्य जगहों की ओर रवाना होते हैं. ऐसे में शहर के बीचों-बीच इसे बनाना ठीक नहीं है. इससे लोगों में डर फैला हुआ है. साथ ही कोरोना के मरीजों को यहां रखना भी खतरे से खाली नहीं है. ऐसे में जिला प्रशासन जल्द से जल्द इस कोविड सेंटर को किसी दूसरी जगह पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए, ताकि लोगों में भी डर कम हो सके.
स्थानीय व्यापारी संजय शर्मा ने कहा कि कोविड सेंटर शहर के बीचों बीच बनाया गया है. इसके साथ लगते रास्तों से रोजाना सैकड़ों लोग गुजरते हैं. ऐसे में आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस सेंटर को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए.