हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एडवेंचर का शौक पड़ रहा भारी, पुलिस ने चंद्रखनी के जंगलों में भटके 2 ट्रैकर्स का किया रेस्क्यू - मनाली

एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि दोनों ट्रैकर को सकुशल मनाली पहुंचा दिया गया है और उनका स्वास्थ्य अब बेहतर है. वहीं उन्होंने अन्य पर्यटकों से भी आग्रह किया कि वे बिना गाइड की सहायता से ट्रैकिंग पर ना निकले ताकि किसी भी प्रकार की आपदा से बचा जा सके.

रेस्क्यू किए गए ट्रैकर्स

By

Published : Jun 4, 2019, 4:22 PM IST

Updated : Jun 4, 2019, 5:10 PM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली से वाया मलाना होकर कसोल के लिए ट्रैकिंग पर निकले दिल्ली के दो युवा ट्रैकरों को पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है. दोनों ही ट्रैकर चंद्र खनि जोत में भटक गए थे, लेकिन दोनों ट्रैकरों ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचित किया.


पुलिस ने सूचना के आधार पर दोनों ही युवा ट्रैकरों को रेस्क्यू कर लिया. वहीं इन्हें उपचार के लिए मनाली अस्पताल भर्ती किया गया जहां अब दोनों की हालत बेहतर है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के रघुनाथ पुर निवासी आयशा मिश्रा और पश्चिमी बंगाल का निवासी कलोल मुखर्जी 1 जून को मनाली से कसोल के लिए ट्रैकिंग पर निकले थे, लेकिन मौसम खराब होने के कारण दोनों रास्ता भटक गए और चंद्रखनि के जंगलों में फंस गए. दोनों ही युवाओ ने समझदारी से काम लेते हुए जंगल में ही पनाह ली और इस बारे पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने दोनों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है.


एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि दोनों ट्रैकर को सकुशल मनाली पहुंचा दिया गया है और उनका स्वास्थ्य अब बेहतर है. वहीं उन्होंने अन्य पर्यटकों से भी आग्रह किया कि वे बिना गाइड की सहायता से ट्रैकिंग पर ना निकले ताकि किसी भी प्रकार की आपदा से बचा जा सके.

ये भी पढ़ेंः जरा संभल कर: आसां नहीं है पहाड़ों का सफर, कुल्लू में 5 महीनों में 4 सैलानियों की मौत

Last Updated : Jun 4, 2019, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details