मनाली: कोरोना वायरस का असर देश और प्रदेश में देखने को मिल रहा है. केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर पुख्ता कदम उठा रही है. हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया है. जिसके चलते अब लोगों को घरों से बेवजह बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
पर्यटन नगरी मनाली में कोरोना वायरस का असर साफ भी देखने को मिल रहा है. हमेशा पर्यटकों से गुलजार रहने वाली मनाली में अब सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग कोरोना वायरस के कारण घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया है और किसी भी व्यक्ति को बेवजह खुले में घूमने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
मनाली में अभी भी कई पर्यटक ऐसे हैं जो यहां पर घूमने के लिए आए थे लेकिन प्रदेश में कर्फ्यू लगने के कारण वह अपने घर वापस नहीं जा पाए हैं और मनाली में ही फंस गए हैं. मनाली में फंसे इन पर्यटकों की प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है. सरकार ने पर्यटकों को राशन मुहैया करवाया है और आश्वासन दिया है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती है, उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा.