कुल्लू: जिला कुल्लू में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश की वजह से लोगों और पर्यटकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पर्यटन नगरी मनाली में बारिश और बर्फबारी के कारण हजारों पर्यटक फंस गए हैं.
बता दें कि कुल्लू-मनाली हाईवे तीन पतलीकूहल से आगे और वामतट मार्ग भी नग्गर से आगे बसों के साथ अन्य छोटे वाहनों के लिए बंद हो गया है. ऐसे में मनाली-पतलीकूहल के बीच जिप्सी और फोर बाई फोर वाहन ही चल रहे हैं. पतलीकूहल से मनाली के बीच सैलानियों को लेकर आ रही टैक्सी चालकों ने अवैध वसूली करना शुरू कर दिया है. इसकी भनक लगते ही पुलिस टीम का गठन भी कर दिया गया है. जिसमें असिस्टेंट आरटीओ और पुलिस की संयुक्त टीम बनाई है और पतलीकूहल में लगातार चेकिंग कर रही है.
गौर रहे कि पुलिस ने अब तक 14 गाड़ियां के चालान कर साढ़े तेरह हजार रुपये वसूल किए हैं. एएसपी कुल्लू राजकुमार ने बताया कि टैक्सी चालकों से बर्फबारी के समय पर्यटकों से अवैध वसूली नहीं करने की अपील की है. मनाली और इसके आसपास के स्नो प्वाइंटों में हो रही बर्फबारी के चलते हजारों की संख्या में सैलानी मनाली पहुंच रहे हैं.