कुल्लू:हिमाचल प्रदेश की समूची मनाली घाटी में इन दिनों सैलानियों की भीड़ नजर आ रही है. स्नो प्वाइंट सोलंगनाला का फातरू इन दिनों सैलानियों से गुलजार है. पर्यटक बर्फ देखने के लिए सोलंगनाला के साथ फातरू पहुंच रहे हैं. सोलंगनाला में लगे रोपवे के जरिये सैलानी फातरू की बर्फीली वादियों को निहार रहे हैं.
पर्यटकों के लिए पहले नेहरकुंड और अब सोलंगनाला के बाद फातरू स्नो प्वाइंट बन गया है. सोलंगनाला में पर्यटक स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग, स्लेजिंग, ट्यूव स्लेजिंग, घुड़सवारी, स्नो स्कूटर और इग्लू का आनंद ले रहे हैं. पानीपत से आए सैलानी सुनीता गुप्ता और देवेश गुप्ता ने बताया कि वह विशेष तौर पर बर्फ को देखने के लिए मनाली आए हैं वे सोलंगनाला से फातरू पहुंचे.
'होटलों की आक्यूपेंसी में इजाफा'