हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली मालरोड पर गूंजे किसान आंदोलन के नारे, हुड़दंग के आरोप में पर्यटकों के खिलाफ मामला दर्ज

मनाली के मालरोड पर कुछ पर्यटकों ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में नारेबाजी करनी शुरू कर दी. इसकी सूचना स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस को दी. मौके पर पुलिस को देख कुछ पर्यटक फरार हो गए और कुछ को पुलिस ने धर दबोचा. मनाली पुलिस ने हिरासत में लिए गए पर्यटकों के खिलाफ धारा 114 और 115 के तहत कानूनी कार्रवाई की है.

Photo
फोटो

By

Published : Jul 1, 2021, 7:20 PM IST

कुल्लू:पर्यटन नगरी मनाली के मालरोड पर देर रात पंजाब-हरियाणा से आए कुछ पर्यटकों ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के पक्ष में नारेबाजी करना शुरू कर दी. इससे मालरोड में माहौल गर्म हो गया. स्थानीय दुकानदारों ने इस बारे में मनाली पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही तुरंत मनाली पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस को आता देख कुछ पर्यटक मौके से फरार हो गए लेकिन कुछ पर्यटकों को पुलिस ने मौके पर धर दबोचा.

नारेबाजी करने पर पर्यटकों पर मामला दर्ज

मनाली पुलिस की टीम ने पर्यटकों को मनाली थाना लाया और उन पर हुड़दंग मचाने के आरोप पर कानूनी कार्रवाई भी की. इससे पहले भी कुछ महीने पहले मनाली के मालरोड पर पंजाब और हरियाणा के पर्यटकों ने किसान आंदोलन के पक्ष में नारेबाजी की थी और उस दौरान भी पुलिस के द्वारा पर्यटकों पर कानूनी कार्रवाई की गई थी. एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि करीब 12 पर्यटक मनाली मालरोड पर किसान आंदोलन के पक्ष में नारेबाजी कर हुड़दंग मचा रहे थे. ऐसे में मनाली पुलिस की टीम ने उन्हें हिरासत में लिया और धारा 114 और 115 के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें:अटल टनल ने बढ़ाई हिमाचल की शान, पर्यटन कारोबार को लगाए चार चांद

ABOUT THE AUTHOR

...view details