कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सैलानियों ने साडा बैरियर का विरोध किया है. दरअसल, कुल्लू में अब सैलानियों का आगमन शुरू हो गया है. वहीं, मनाली में बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों से ग्रीन टैक्स लिया जा रहा है. इसके अलावा मणिकर्ण घाटी के कसोल में भी अब साडा बैरियर को शुरू कर दिया गया है, लेकिन सड़क की खराब हालत को देखते हुए सैलानियों ने साडा बैरियर का विरोध किया है. सैलानियों का कहना है कि साडा बैरियर पर जो शुल्क लिया जाता है. उससे सैलानियों की सुविधा के लिए कई तरह के विकास कार्य को पूरा किया जाता है, लेकिन यहां पर सड़क की हालत ही बहुत खराब हैं तो ऐसे में जब तक सड़क की हालत नहीं सुधरती तब तक साडा बैरियर को बंद कर दिया जाना चाहिए.
दरअसल, पर्यटन विभाग के द्वारा कसोल के सूमा रोपा के पास साडा बैरियर स्थापित किया गया है. जहां पर दो पहिया वाहन से ₹50, कार से ₹100, SUV वाहन से ₹300, बस और ट्रक से ₹500 शुल्क लिया जाता है. वहीं, साडा शुल्क से एकत्रित हुए पैसों से सैलानियों की सुविधा के लिए शौचालय, पार्किंग सहित अन्य सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है. ऐसे में भुंतर से मणिकर्ण सड़क मार्ग की खराब हालत को देखते हुए सैलानी अब इस शुल्क का भी विरोध कर रहे हैं.