हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

साल 2022 में मनाली रहा पर्यटकों से गुलजार, 325788 पर्यटक वाहनों ने दी पर्यटन नगरी में दस्तक - मनाली की खबर

नया साल मनाने और बर्फबारी देखने के लिए साल 2022 में मनाली में लाखों पर्यटकों ने दस्तक दी. जिससे क्षेत्र में पर्यटकों के 3 लाख 25 हजार 788 वाहनों ने मनाली पहुंचकर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. (Tourists in Manali)

Tourists in Manali.
साल 2022 में मनाली रहा पर्यटकों से गुलजार.

By

Published : Jan 11, 2023, 4:38 PM IST

मनाली:देश-दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनी अटल टनल के बाद जिला कुल्लू में पर्यटकों का आना लगातार जारी है. वहीं साल 2022 में 3 लाख 25 हजार 788 पर्यटक वाहनों ने मनाली में दस्तक दी है. जिसके चलते साल 2022 पर्यटन कारोबारियों के लिए काफी बेहतर रहा और पूरा साल मनाली भी पर्यटकों से गुलजार रही. साल 2022 के जून माह में 71 हजार 865 बाहरी राज्यों से आए पर्यटक वाहनों ने अपनी दस्तक दी थी. तो वहीं, उसके बाद दिसंबर माह में सबसे अधिक पर्यटक वाहन यहां पहुंचे हैं.(Tourists in Manali)

अटल टनल रोहतांग बनने के बाद कुल्लू मनाली ही नहीं बल्कि पर्यटकों का लाहौल जाना भी आसान हो गया है. हालांकि इससे पहले रोहतांग दर्रा बर्फबारी के कारण बंद हो जाता था और 6 माह तक लाहौल घाटी देश-दुनिया से पूरी तरह से कट जाती थी, लेकिन अब टनल बनने के बाद स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटकों का भी लाहौल घाटी पहुंचना आसान हुआ है और यहां के पर्यटन कारोबार को भी काफी तेजी मिली है.

साल 2022 में मनाली रहा पर्यटकों से गुलजार.

साल 2020 की बात करें तो कोरोना संकट के चलते यहां पर पर्यटन कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ था और पूरे साल में 9649 वाहन ही मनाली पहुंच पाए थे. साल 2021 में कोरोना वायरस की चेन थोड़ी कम हुई और उसके बाद 1 साल में 2 लाख 3 हजार 392 वाहन मनाली पहुंचे थे, लेकिन साल 2022 में 3 लाख 25 हजार 788 वाहनों ने मनाली पहुंचकर रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

साल 2022 में मनाली में पर्यटकों के 3 लाख 25 हजार 788 वाहनों किया प्रवेश.

ये भी पढ़ें:MANALI: नए साल के जश्न पर ट्रैफिक ने रोकी पर्यटकों की चाल, हर तरफ बस जाम ही जाम

जिला पर्यटन विकास अधिकारी कुल्लू सुनैना शर्मा ने बताया कि जून 2022 में सबसे अधिक पर्यटक वाहन मनाली आए. वर्ष 2022 में 3 लाख 25 हजार 788 पर्यटक वाहन दूसरे राज्यों से मनाली आए. कुल्लू व मनाली आने वाले पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के विभाग के द्वारा भी हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. (Tourism in Manali) (Tourists 325788 vehicles entered in Manali in 2022)

ये भी पढ़ें:Lahaul Spiti: 28 फरवरी तक सिस्सू नहीं जा सकेंगे पर्यटक, देव आदेश के चलते पंचायत ने लिया फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details