कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस के अवसर पर जहां विभिन्न पर्यटन स्थलों पर सैलानियों का आना लगातार जारी है. वहीं, जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली में बीते दो दिनों में 29 हजार से ज्यादा टूरिस्ट व्हीकल पहुंचे हैं. ये सभी टूरिस्ट व्हीकल अटल टनल से होते हुए लाहौल घाटी भी पहुंचे. जिसके चलते यहां पर अब ट्रैफिक जाम की भी स्थिति पैदा हो रही है.
लाहौल घाटी का रुख कर रहे पर्यटक:वहीं, कुल्लू पुलिस ने सैलानियों से भी आग्रह किया है कि वह अपनी गाड़ियों को चिन्हित स्थानों पर ही पार्क करें, ताकि सभी सैलानी क्रिसमस की शाम का मजा ले सके. सैलानियों की बढ़ती संख्या से जहां मनाली के होटल पूरी तरह से भर गए हैं. वहीं, पर्यटन कारोबारियों ने भी लंबे समय बाद राहत की सांस ली है. शनिवार शाम के समय भी लाहौल घाटी में बर्फ देखने की चाह में हजारों टूरिस्ट व्हीकल अटल टनल से होते हुए लाहौल वैली पहुंचे थे, लेकिन मौसम खराब होने के चलते गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई. जिसके चलते 5 घंटे तक ट्रैफिक जाम लगा रहा.
मनाली में बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक मनाली में चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था: इसके अलावा रविवार को भी 12 हजार से ज्यादा टूरिस्ट व्हीकल अटल टनल से होते हुए लाहौल घाटी पहुंचे. इस दौरान माइनस तापमान में भी पुलिस के जवान ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे रहे, लेकिन गाड़ियों की संख्या ज्यादा होने के चलते मनाली में भी ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है. ऐसे में पुलिस विभाग के द्वारा अतिरिक्त पुलिस कर्मचारियों की भी व्यवस्था की गई है, लेकिन गाड़ियों की बढ़ती हुई संख्या ट्रैफिक जाम को खोलने में काफी मुश्किल पैदा कर रही है.
अटन टनल से होते हुए लाहौल घाटी पहुंच रहे पर्यटक डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि मनाली में टूरिस्ट व्हीकल की संख्या काफी ज्यादा हो गई है, लेकिन पुलिस लगातार ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बना रही है. इसके अलावा ट्रैफिक नियमों का पालन करने का भी गाड़ी ड्राइवरों से आग्रह किया जा रहा है, ताकि क्रिसमस के त्योहार में किसी तरह का कोई खलल न पड़े.
ये भी पढे़ं:Christmas 2023: राजधानी में लगा पर्यटकों का जमावड़ा, 72 घंटे में 55 हजार से ज्यादा टूरिस्ट व्हीकल पहुंचे शिमला