हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एडवेंचर गेम्स के आकाश पर चमका कुल्लू जिला, काइस धार वैली और जिभी गांव ने लुभाए देश-विदेश के सैलानी - पार्वती घाटी में खीरगंगा

हिमाचल प्रदेश का कुल्लू जिला पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां हर साल लाखों सैलानी घूमने आते हैं. कुल्लू में एडवेंचर गेम्स के अलावा मन मोह देने वाले ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं, जो शायद ही कोई भूला सके. कुल्लू में पर्यटन की आपस संभावनाएं है. यहां के शानदार दृश्य पर्यटकों को खूब लुभाते हैं. आइए आपको बताते हैं कुल्लू की कुछ ऐसी ही खूबसूरत जगहों के बारे में...

tourist places in kullu
tourist places in kullu

By

Published : Mar 12, 2023, 10:41 PM IST

Updated : Mar 12, 2023, 10:53 PM IST

कुल्लू:पैराग्लाइडिंग, जलक्रीड़ा, स्कीइंग आदि साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के अलावा, पर्वतारोहियों को सुविधा प्रदान करने के लिए भी प्रदेश सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं. हिमाचल को प्रकृति ने मनमोहक दृश्यों से नवाजा है और राज्य में विशेष रूप से कुल्लू, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, किन्नौर, लाहौल-स्पीति तथा चंबा जिलों में कई लुभावने व आकर्षक स्थल हैं, जो साहसिक खेल प्रेमियों को रोमांचक अनुभव के अलावा हिमालयी वनस्पतियों व वन्यजीवों के बारे में जानने का भी अवसर प्रदान करते हैं.

कुल्लू जिले की बात करें तो यहां स्थित लग घाटी को प्रकृति ने नैसर्गिक सुंदरता से नवाजा है. स्थानीय लोगों में ‘कंस धार‘ या ‘काइसधार‘ के नाम से प्रसिद्ध इस घाटी के अद्भुत नजारे हर किसी को आकर्षित करते हैं. यहां के बड़े-बड़े चारागाह और ब्रिटिश समय के फोरेस्ट हॉउस की आभा तत्कालीन शासकों की भव्यता को दर्शाती है. कुल्लू शहर की भीड़-भाड़ से परे यह स्थल 10 से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और लगभग 3 से 5 घंटे का पैदल रास्ता (ट्रैक) तय कर यहां पहुंचा जा सकता है.

कुल्लू की वादियां मोह लेती हैं सैलानियों का मन.

इस पर्यटन स्थल से लग घाटी के खेत-खलियानों के शानदार व अद्भुत दृश्य पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं और प्रत्येक कदम पर छायाचित्र लेने के लिए विवश करते हैं. सूर्य की उष्मा से भरपूर ‘काइस धार’ मनोहारी दृश्यावलियों के लिए विख्यात है. घास के मैदान एवं घने जंगलों से आच्छादित पहाड़ियां यहां का मुख्य आकर्षण हैं. कैम्पिंग के लिहाज से भी यह जगह उत्तम है. यहां कुछ समय बिताने के बाद पर्यटक अगली सुबह चंबागाड़ टॉप पर जा सकते हैं और 3 घंटे के भीतर वापस विश्राम गृह लौट सकते हैं. यहां से कुपड़ी होकर हाथीपुर पहाड़ से मतासौर पहुंचा जा सकता है.

शिंदोधार की मनमोहक घाटियां मोह रही सबका मन:भुंतर हवाई अड्डे से कुछ दूरी पर शिंदोधार या शोंडा धार स्थित है. यह कुल्लू का प्रसिद्ध पर्यटन गंतव्य है, जिसे क्षेत्र की अत्यन्त मनमोहक ‘घाटियों‘ के लिए जाना जाता है. इसे ‘गड़सा घाटी’ भी कहा जाता है. यह अद्भुत स्थल दक्षिण में बंजार तहसील, पश्चिम की ओर द्रंग और दक्षिण की ओर सिराज तहसील से घिरा हुआ है. लगभग 1189 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह एक अति सुंदर गांव है. भुंतर से शमशी सर्किट की इस घाटी में ऊंचे वन मैदान हैं. तितलियों और पक्षियों से भरे हरे-भरे घास के खुले मैदान के दृश्य देखते ही बनते हैं. जिससे मन में नई ऊर्जा का संचार होता है. यहां के समीपवर्ती हवाई और दियार गांव भी प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के लिए प्रकृति का अतुलनीय उपहार हैं.

कैम्पिंग करने काइस धार पहुंचते हैं सैलानी.

वर्षभर आकर्षण का केंद्र रहता कुल्लू का ये छोटा सा गांव:कुल्लू जिले की सिराज घाटी हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत स्थानों में से एक है. हरे-भरे जंगल व वनस्पतियों से भरपूर घास के मैदान, यहां की स्फटिक आभा, पहाड़ी झरनों की धवल धाराएं और चारों ओर शानदार बर्फ से ढके पहाड़ इसे विश्व का एक अविस्मरणीय हिस्सा बनाते हैं. सिराज क्षेत्र जलोड़ी दर्रे से मंडी जिले के जंजैहली में शिकारी देवी तक फैला है और इस क्षेत्र में बंजार-शिमला मार्ग पर स्थित सुंदर गांव ‘जिभी‘ लोगों के लिए वर्षभर आकर्षण का केन्द्र रहता है.

यहां आसपास के पहाड़ चीड़ और देवदार के जंगलों से भरे हुए हैं. यह क्षेत्र ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क से केवल एक घंटे की दूरी पर स्थित है. इस दूरस्थ एवं अनुछई मनोरम घाटी से पर्यटक स्वर्गिक आनंद की अनुभूति पाते हैं. यहां के अन्य खूबसूरत स्थलों में खनाग, जलोड़ी दर्रा, सोझा और बंजार भी शामिल हैं. खनाग घने जंगलों के बीच एक हिमालयी घास का मैदान है. जलोड़ी पर्वत की चोटी से बर्फ से ढकी चोटियों के कभी न भूलने वाले नजारे दिखाई देते हैं.

वर्षभर आकर्षण का केंद्र रहता कुल्लू का जिभी गांव.

यहां समीप ही करीब 10,500 फीट की ऊंचाई पर श्रृंगा ऋषि मंदिर स्थित है. इसी घाटी में सियोलसर झील भी स्थित है. यह दोनों स्थान इसे ट्रेकिंग के लिए पर्यटकों का पसंदीदा गंतव्य बनाते हैं. जलोड़ी दर्रे की यह पूरी घाटी देवदार के ऊंचे वृक्षों से घिरी हुई है. साहसिक खेल प्रेमी शिमला से गुम्मा, लुहरी, आनी से जलोड़ी और आगे कुल्लू होते हुए ट्रेकिंग कर सकते हैं. शिमला ग्रामीण और कुल्लू घाटी की सुंदरता का आनंद लेते हुए इस ट्रेक को पार करने में लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा.

पर्यटकों को खूब लुभाते हैं खीरगंगा के शानदार दृश्य:पार्वती घाटी में खीरगंगा भी एक मनमोहक पर्यटन गंतव्य है, जहां पहुंचने पर भगवान शिव के अवस्थित होने की अनुभूति होती है. खीरगंगा को प्रकृति ने अपार सुंदरता से नवाजा है और आगंतुकों को मंत्रमुग्ध करता है. यहां की यात्रा में गर्म पानी के झरने और पार्वती घाटी के शानदार दृश्य पर्यटकों को खूब लुभाते हैं. यहां के कुछ गर्म पानी के झरनों की अद्भुत कहानियां हैं, वहीं कुछ अपनी रहस्यमयी प्रकृति के लिए भी लोकप्रिय हैं.

पर्यटकों को खूब लुभाते हैं खीरगंगा के शानदार दृश्य.

खीरगंगा के लिए बरशैणी गांव से लगभग 24 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर पहुंचा जा सकता है. उतार-चढ़ाव से भरपूर इस रास्ते से खीरगंगा पहुंचने में एक दिन लगता है. हरे-भरे पहाड़ों, ऊंचे झरनों, वनस्पतियों और जैव विविधता के लिए विख्यात पार्वती घाटी आगंतुकों को रोमांचित करती है. वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य के प्रसिद्ध पर्यटन गंतव्यों को विकसित करने और साहसिक खेल प्रेमियों कोे बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है. इससे राज्य में पर्यटकों की आमद बढ़ने के साथ ही यहां के युवाओं को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे और पर्यटक गाईड के रूप में भी कार्य कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें:Snow Marathon: सिस्सू में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्नो मैराथन का आयोजन, बर्फ की चादर पर दौड़े धावक

Last Updated : Mar 12, 2023, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details