हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू मनाली लाहौल में बर्फबारी का दौर जारी, पर्यटकों के खिले चेहरे - कुल्लू में बर्फबारी का पर्यटक लुत्फ उठा रहे हैं

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मनाली और लाहौल स्पीति में वीरवार से अभी तक बर्फ का दौर जारी है. बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं. पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, लाहौल स्पीति में अधिक बर्फबारी होने के कारण सभी सड़कें बंद हो गई हैं. साथ ही कुल्लू के नेहरू कुंड से आगे वाहनों के जाने पर रोक लगा दी गई है. (Snowfall in Kullu) (Snowfall in Lahaul Spiti)

Snowfall in Kullu.
कुल्लू मनाली लाहौल में बर्फबारी का दौर जारी.

By

Published : Dec 30, 2022, 4:38 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 4:53 PM IST

कुल्लू, मनाली, लाहौल में बर्फबारी का लुत्फ उठते पर्यटक.

कुल्लू:जिला कुल्लू के ऊपरी इलाकों में वीरवार रात से ही बर्फबारी का दौर जारी है. तो वहीं, शुक्रवार को भी मनाली के सोलंग नाला, कोठी पलचान, अटल टनल में बर्फबारी का दौर जारी है. जिले के निचले इलाकों में बारिश हो रही है जिसके चलते पूरा जिला कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है. इसके अलावा लाहौल घाटी में भी लगातार बर्फबारी हो रही है. (Snowfall in Kullu) (Snowfall in Lahaul Spiti)

वहीं, लगातार हो रही बर्फबारी को देखते हुए कुल्लू पुलिस की एक टीम नेहरू कुंड में तैनात हो गई है और नेहरू कुंड से आगे वाहनों के जाने पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा फोर बाई फोर वाहनों में ही पर्यटकों को सोलंग नाला तक भेजा जा रहा है. जहां पर पर्यटक बर्फबारी का मजा ले रहे हैं. कुल्लू जिले का मलाणा व लाहौल घाटी के मयाड़, कोकसर गांव में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. (Tourists enjoying Snowfall in Kullu) (Tourists in Kullu)

लाहौल में बर्फबारी.

लाहौल स्पीति का कटा संपर्क-बर्फबारी के दौर से लाहौल स्पीति का जन जीवन पूरी तरह से ठप हो गया है और लाहौल स्पीति का संपर्क फिलहाल कट गया है. बर्फबारी के कारण लाहौल घाटी की सभी सड़कें बंद हो गई है. लाहौल पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि घाटी की सभी सड़कें बर्फबारी से बंद हो गई हैं और लोग संवेदनशील क्षेत्रों में न जाएं. लिहाजा, रोहतांग दर्रे सहित कुल्लू व लाहौल घाटी में भारी हिमपात का दौर शुरु हो गया है. (Roads blocked due to Snowfall in Lahaul)

ये भी पढ़ें:Snowfall In Shimla: पहाड़ों की रानी शिमला में गिरे बर्फ के फाहे, खुशी से झूम उठे सैलानी

प्रशासन ने पर्यटकों से की ये अपील-रोहतांग दर्रे में अब तक ढ़ाई फुट बर्फ की मोटी परत जम गई है. रोहतांग सहित ग्रांफू व कोकसर, धुंधी जोत, मकरवेद व शिकरवेद की पहाड़ियों, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, हामटा, भृगु जोत, दशौहर लेक में भी भारी बर्फबारी हो रही है. कुल्लू के विजली महादेव, फोजल घाटी, जाणा, मनीकरण की पहाड़ियों, पिन पार्वती जोत सहित जलोड़ी जोत में भी बर्फबारी का क्रमजारी है. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने भी पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे फिलहाल अपने होटलों में ही रहें. जैसे ही मौसम की स्थिति बेहतर होती है तो उसके बाद पर्यटकों को नेहरू कुंड से आगे जाने की इजाजत दे दी जाएगी. (Snowfall in Himachal)

ये भी पढ़ें:किन्नौर में बर्फबारी, तापमान शून्य से पार, सैलानियों को एडवाइजरी जारी

Last Updated : Dec 30, 2022, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details