हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू घाटी में बर्फबारी के बाद मौसम हुआ सुहावना, सैलानी उठा रहे पैराग्लाइडिंग का लुत्फ - कुल्लू में पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग

कुल्लू में मौसम के साफ होते ही पर्यटक मानव परिंदा बन नीले आसमान के तले घाटी की प्राकृतिक छटा का खूब आनंद उठा रहे हैं. घाटी में इन दिनों पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग के अतिरिक्त कोई भी गतिविधियां नहीं होती है.

tourists enjoying Paragliding in kullu
सैलानी उठा रहे पैराग्लाइडिंग का लुफ्त

By

Published : Dec 21, 2019, 12:03 PM IST

कुल्लू: कुल्लू घाटी में कुछ दिन पहले हुए हिमपात से ऊंची शृंखलाओं पर बिछी सफेद चादर दिन में पड़ रही सूर्य की किरणों से बर्फ चांदी की तरह चमक रही है. मौसम का यह अंदाज यहां आने वाले सैलानियों को खूब भा रहा है. वहीं सुबह से ही एनएच के किनारे बैठे पैराग्लाइडरों की टीम सैलानियों के हवा में उड़ने के शौक को पूरा कर रही है.

सैलानी भी मौसम के इस खुशनुमा सफर में मानव परिंदा बन नीले आसमान के तले घाटी की प्राकृतिक छटा का खूब आनंद उठा रहे हैं. घाटी में इन दिनों पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग के अतिरिक्त कोई भी गतिविधियां नहीं होती है. ऐसे में यहां आने वाले सैलानी ब्यास नदी की शीतल धाराओं में जहां राफ्टिंग का लुत्फ ले रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

कुल्लू में सुबह-शाम खून को जमा देने वाली ठंड है, लेकिन दिन के समय स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी धूप सेंकने का खूब मजा ले रहे हैं. घाटी में कुछ दिन पहले हुई बर्फबारी से देश के कोने-कोने से सैलानी मनाली का रुख कर रहे हैं, लेकिन अधिकतर सैलानी पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग को लेकर बेहद खुश हैं.

ये भी पढ़ें: करसोग में बिजली बोर्ड की लापरवाही बनी 'आफत', नई बिछाई लाइन में हो रहा शॉर्ट सर्किट

दिल्ली से आई पर्यटक रिया ने बताया कि जैसे ही मनाली में बर्फबारी की खबर सुनी तो वह दिल्ली से मनाली आ गई. उन्होंने कहा कि वह दूसरी बार मनाली आई हैं, लेकिन पहले उन्होंने कभी भी रिवर राफ्टिंग व पैराग्लाइडिंग जैसी साहसिक गतिविधियों का मजा नहीं लिया था मगर इस बार मौसम के खुशगवार होते ही उन्होंने एक दिन पैराग्लाइडिंग व दूसरे दिन रिवर राफ्टिंग का खूब मजा उठाया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details