कुल्लू:अनलॉकिंग के बाद से कुल्लू में पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी हुई है. पर्यटक खूब मौज मस्ती भी कर रहे हैं. हालांकि पर्यटकों की यह मौज मस्ती उनकी जान पर कभी भी भारी पड़ सकती है. सरकार और प्रशासन की मनाही के बावजूद कुल्लू जिले में कई पर्यटक ब्यास नदी में मौज मस्ती कर रहे हैं. कई पर्यटक ब्यास नदी में उतरकर जान जोखिम में डाल रहे हैं. लगातार हादसों के बाद भी पर्यटक मनमानी कर रहे हैं. इससे कभी भी हादसा हो सकता है.
ब्यास नदी में मस्ती करते दिखे पर्यटक
कुल्लू के साथ लगती ब्यास नदी में इन दिनों पर्यटकों को मौज मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. इन दिनों गर्मी लगातार बढ़ रही है. इस कारण पहाड़ों पर जमा बर्फ तेजी से पिघलने से ब्यास का जलस्तर बढ़ रहा है. कुछ दिन पहले बारिश होने पर भी नदी में पानी बढ़ा है. इस कारण ब्यास में उतरना किसी खतरे से खाली नहीं है. ब्यास के तेज बहाव को देखते हुए किसी भी व्यक्ति को नदी किनारे न जाने का आदेश प्रशासन ने दिया है. कुछ लोग इस आदेश को नजरअंदाज कर रहे हैं.