स्नोफॉल के बाद सैलानियों से भरा सोलंग मैदान, कैमरे में कैद किए बर्फ में बिताए लम्हे - सोलंगनाला
कुल्लू में सैलानी बर्फबारी का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. दो दिन से घाटी में रौनक बढ़ी है. सैलानियों ने खिली धूप के बीच विभिन्न साहसिक गतिविधियों में भाग लेकर अपने बर्फ में बिताए लम्हों को कैमरे में भी कैद किया.
सोलंगनााला में बर्फबारी
कुल्लू: लगातार बर्फबारी का क्रम चलने से सोलंगनाला में चार फुट बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. मनाली में धूप खिलते ही सोलंगनाला व धार्मिक पर्यटन स्थल अंजनी महादेव में भी पर्यटक श्रद्धालुओं से रौनक बढ़ गई है.
पर्यटन व्यवसायी रवि व्यास ने बताया कि सोलंगनाला में सैलानियों की भीड़ है. दूसरी ओर अंजनी महादेव में इस साल भव्य शिवलिंग का आकार देखते ही बन रहा है. सैलानी सोलंगनाला से घुड़ सवारी कर अंजनी महादेव मंदिर में दस्तक दे रहे हैं.