हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रतिबंध के बावजूद नहीं मान रहे सैलानी, उफनती ब्यास की धारा में उतर कर जोखिम में डाल रहे जान - beas river

कुल्लू में आ रहे पर्यटक उफनती ब्यास नदी में उतर रहे हैं पर्यटकों को आगाह करने के लिए ब्यास नदी के किनारे लगे साइन बोर्ड को भी पर्यटक नजर अंदाज कर रहे हैं.

व्यास नदी में सेल्फी लेते पर्यटक

By

Published : Apr 24, 2019, 4:29 PM IST

Updated : Apr 24, 2019, 7:12 PM IST

कुल्लू: जिले में आ रहे पर्यटक जान जोखिम में डालकर उफनती ब्यास नदी में उतर रहे हैं. पर्यटक व्यास में उतर सेल्फी ले रहे है. ब्यास में सेल्फी लेने का शौक पर्यटकों के लिए काल बन सकता है. पर्यटक पहले हुई घटनाओं से सबक नहीं ले रहे हैं.

ब्यास नदी में सेल्फी लेते पर्यटक

गौरतलब है कि कुछ साल पहले थलौट हादसे में 23 छात्र ब्यास नदी में बह गए थे, जिसे अभी तक लोग भूल नहीं है. हालांकि, जिला प्रशासन ने पर्यटकों को आगाह करने के लिए ब्यास नदी के किनारे कई जगह साइन बोर्ड भी लगा रखे हैं, लेकिन पर्यटक इन्हें नजर अंदाज कर रहे हैं.

ब्यास नदी में सेल्फी लेते पर्यटक

स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी ब्यास नदी में फोटो खींचने का शौक कई पर्यटकों की जान ले चुका है. उनका कहना है कि जिला प्रशासन ने भी जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाए हैं और नदी किनारे जाने वाले रास्तों को भी बंद किया है. इसके बावजूद पर्यटक उफनती ब्यास में उतर रहे हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस दिशा में जिला प्रशासन को जल्द से जल्द सख्त कदम उठाना होगा. उनका मानना है कि कुल्लू में अब पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है और रोजाना हजारों पर्यटक कुल्लू में दस्तक दे रहे हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ब्यास नदी किनारे जाने से उन्हें रोकना होगा ताकि कोई अनहोनी न हो सके.

Last Updated : Apr 24, 2019, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details