मनाली: नवंबर का महीना आरंभ होते ही पर्यटन नगरी मनाली में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मनाली व इसके आसपास के क्षेत्रों में घने बादल छाए हुए हैं और उंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया है.
घाटी में बदले मौसम के मिजाज से तापमान में भी खासी गिरावट देखी जा रही हैं. मनाली शहर में सुबह से ही बादल छाए रहे और ठंड के बढ़ने का सिलसिला भी लगातार जारी है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों में आने वाले तीन दिनों तक बारिश और उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई हैं.
वहीं, घाटी में मौसम के बिगड़ते मिजाज को देखते हुए बर्फ की चाह में पर्यटकों ने भी पर्यटन नगरी मनाली का रुख करना शुरू कर दिया है. पर्यटक मनाली के ठंडे मौसम का आनंद ले रहे हैं.
पर्यटक मनाली का रूख तक रहे है पर्यटकों का कहना है कि निचले क्षेत्रों की तुलना में मनाली के तापमान में कमी महसूस की जा रही है. उनका कहना है कि वह मनाली की बर्फबारी का मजा लेने के लिए यहां आए हैं.
उन्होंने कहा कि मनाली में अभी जिस तरह का मौसम चल रहा है, उन्हें उम्मीद है कि आने वाले एक-दो दिन में मनाली में बर्फबारी हो सकती है और उन्हें बर्फ का दीदार भी हो सकता है.