हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अटल टनल से लाहौल पहुंच रहे पर्यटक, ताजा बर्फबारी का उठा रहे लुत्फ - हिमाचल लेटेस्ट न्यूज

वीकेंड और हाल ही में हुई ताजा बर्फबारी के बाद हिमाचल की लाहौल घाटी में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. शनिवार और रविवार को छुट्टी के चलते लाहौल में भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे. रविवार को नॉर्थ पोर्टल की पार्किंग के साथ सड़क पर्यटकों के वाहनों से भर गई. कई बार जाम लगने से सैलानियों को परेशान भी होना पड़ा. सिस्सू झील में बोटिंग के साथ चंद्रानदी के किनारे पागल नाले के समीप बर्फ के बीच पर्यटक अठखेलियां कर रहे हैं.

लाहौल में  बर्फबारी
लाहौल में बर्फबारी

By

Published : Nov 2, 2020, 11:43 AM IST

लाहौल स्पीति/कुल्लू:वीकेंड और हाल ही में हुई ताजा बर्फबारी के बाद हिमाचल की लाहौल घाटी में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल और सिस्सू में हजारों संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. शनिवार और रविवार को छुट्टी के चलते लाहौल में भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे. सैलानी अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर पहुंचने के बाद बर्फ से अठखेलियां कर रहे हैं.

घाटी में ठंड बढ़ने से टनल के साथ लाहौल के होटल और होम स्टे में ऑक्यूपेंसी कम होने लगी थी, लेकिन बर्फबारी के बाद और वीकेंड के चलते पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है. रविवार को नॉर्थ पोर्टल की पार्किंग के साथ सड़क पर्यटकों के वाहनों से भर गई. कई बार जाम लगने से सैलानियों को परेशान भी होना पड़ा.

वीडियो रिपोर्ट.

पंजाब से पहुंचे सैलानी जसविंद्र, गुरकीरत सिंह, मदन ढिल्लों और सतनाम सिंह ने बताया कि वीकेंड पर दोस्तों के साथ अटल टनल देखने का कार्यक्रम बनाया था. इस बीच उन्होंने लाहौल में हुई ताजा बर्फबारी में मस्ती भी की. नॉर्थ पोर्टल के पास टी स्टॉल और फेरी लगाने वालों की आमदनी भी बढ़ गई है. सिस्सू झील में बोटिंग के साथ चंद्रानदी के किनारे पागल नाले के समीप बर्फ के बीच पर्यटक अठखेलियां कर रहे हैं.

पर्यटन कारोबार से जुड़े रवि, संजीव और अन्य ने बताया कि इस वीकेंड पर पर्यटकों की आमदनी बढ़ गई. घाटी के धार्मिक स्थल राजा घेपन मंदिर शाशिन, त्रिलोकीनाथ मंदिर और मृकुला माता मंदिर उदयपुर में शीश नवाने के लिए भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. लाहौल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष बीर सिंह ने बताया कि कोरोना के चलते लाहौल में काफी कम होटल और होम स्टे खुले हैं.

पढ़ें:बर्फबारी से मनाली लेह सड़क बंद, बारालाचा में फंसे वाहन

ABOUT THE AUTHOR

...view details