हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

लाहौल स्पीति: सरचू में फंसे पर्यटक-चालकों को पुलिस टीम ने किया रेस्क्यू

By

Published : Jul 26, 2021, 12:55 PM IST

मनाली-लेह मार्ग पर रविवार रात सड़क की बदहाली के चलते वाहन फंस गए. इस दौरान वाहन चालकों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पर्यटकों और चालकों को निकाला. वहीं, बीआरओ से मांग की गई है कि रास्ते की हालत में जल्द सुधार किया जाए, ताकि लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

सरचू
सरचू

कुल्लू: लाहौल स्पीति जिला मुख्यालय केलांग से लेह की तरफ जाने वाली सड़क के बदहाल होने के चलते आवाजाही में परेशानी हो रही है. साथ ही, वाहनों को भी नुकसान हो रहा है. रविवार रात सरचू में इसी सड़क पर कुछ वाहन खराब हो, जिसकी वजह से करीब एक दर्जन वाहन फंस गए. वाहन चालकों ने इस बारे में लाहौल पुलिस को सूचित किया.

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और देर रात सभी वाहनों में सवार पर्यटकों और चालकों को सुरक्षित निकाला. वहीं, इस मार्ग पर सफर करने वालों ने बीआरओ अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि वह मनाली-लेह मार्ग पर बदहाल सड़कों की हालत जल्द सुधारी जाए.

वीडियो.

बीते दिनों लाहौल घाटी में भी जमकर बारिश हुई थी और घाटी के नदी नाले भी उफान पर आ गए थे, जिसके चलते सड़क जगह-जगह से उखड़ गई. वहीं, यहां से गुजरने वाले ट्रक चालकों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है. बीते दिन भी सामान लेकर कुछ ट्रक लेह की ओर रवाना हुए, लेकिन सरचू के पास सड़क की बदहाली के चलते वाहन खराब हो गए. इस कारण वाहनों का लंबा जाम लग गया. मौसम खराब होता देख चालकों ने समझदारी दिखाई और पुलिस को सूचित किया.

एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया. सभी वाहनों में सवार पर्यटकों और चालकों को सुरक्षित निकाल लिया गया. वहीं अब बीआरओ के अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि वह जल्द से जल्द खराब सड़क की हालत को सुधारा जाए, ताकि यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.

ये भी पढ़ें:करगिल की विजय में चमक रहा देवभूमि के बांकुरों का खून, अब तो हिमालयन रेजिमेंट दे दो सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details