कुल्लू:देश के कई मैदानी इलाकों में गर्मी का पारा बढ़ने से अब मनाली का पर्यटन कारोबार चमक गया है. निचले इलाकों में प्रचंड गर्मी से निजात पाने के लिए देशभर से पर्यटक मनाली पहुंच रहे हैं. पर्यटक मनाली की हसीन वादियों में अपना समय गुजार रहे हैं. ऐसे में अब हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों सहित पर्यटन नगरी मनाली पर्यटकों से गुलजार होने लगी है. मनाली में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है. बीते काफी दिनों से घाटी के ऊपरी इलाकों में बारिश के साथ बर्फ के फाहे भी गिर रहे हैं. ऐसे में इन दिनों मनाली पर्यटकों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है.
होटलों में बढ़ा ऑक्यूपेंसी रेट: इन दिनों मनाली के होटलों का ऑक्यूपेंसी रेट बीते सप्ताह से 80 से 90 फीसदी हो गया है. जबकि वीकेंड में मनाली के तमाम होटल फुल चल रहे हैं. जिला कुल्लू की अगर बात करें तो यहां पर 5 हजार से अधिक होटल, होम स्टे व गेस्ट हाउस हैं. ऐसे में सिर्फ मनाली में ही 3 हजार से अधिक होटल, होम स्टे व गेस्ट हाउस हैं. यहां पर लगातार बाहरी राज्यों से सैलानियों के द्वारा ट्रेवल एजेंटों से संपर्क किया जा रहा है. वहीं, पर्यटन नगरी मनाली के साथ घाटी के अन्य पर्यटन स्थलों कसोल, मणिकर्ण, सोलंगनाला, कोठी गुलाबा और मढ़ी में रौनक छा गई है. यहां पहुंच कर पर्यटक जिप लाइन, पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग इत्यादि साहसिक गतिविधियां कर रहे हैं. जबकि शाम होते होते मनाली के माल रोड पर भी पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ती है.
रोजाना हजारों गाड़ियां पहुंच रही मनाली:होटलियर एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर का कहना की बीते साल में मुकाबले इस साल अप्रैल और मई में मनाली आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. बीते साल के मुकाबले इस साल अप्रैल महीने में 8800 और मई महीने में 11 हजार से ज्यादा पर्यटक वाहन मनाली पहुंचे हैं. सड़क अच्छी होने के चलते पर्यटक मनाली का रुख कर रहे हैं. इन दिनों मनाली के होटलों में 80 से 90 फीसदी ऑक्यूपेंसी चल रही है तो वहीं, वीकेंड में ऑक्यूपेंसी 100 फीसदी हो जाती है. जैसे ही पर्यटन स्थल रोहतांग पर्यटकों के लिए खुलता है तो मनाली आने वाले पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होगा.
मनाली हुई पर्यटकों से पूरी तरह गुलजार: मनाली के ट्रेवल एजेंट गगन ने बताया कि 20 मई के बाद पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मनाली का मौसम इन दिनों सुहावना बना हुआ है. इस बार यहां बर्फ भी काफी पड़ी हुई है. इसी को देखने के लिए भारी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. 30 जून तक पर्यटन कारोबार अच्छा चलने की उम्मीद है. मैदानी इलाकों में तापमान काफी बढ़ गया है, जिसके चलते महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और दिल्ली से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.