कुल्लू: सैलानियों की पहली पसंद रहने वाले रोहतांग दर्रे का मशहूर पर्यटन स्थल मढ़ी 4 माह बाद बर्फ की कैद से मुक्त हो गया है. बीआरओ, आरसीसी की टीम मनाली से 34 किलोमीटर दूर मढ़ी पहुंच गई है. हालांकि रोहतांग मार्ग बहाली में मौसम खलल डाल रहा है, लेकिन बीआरओ निरंतर आगे बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए सिरमौर प्रशासन की तैयारी, इन वोटर्स को मिलेगी विशेष सुविधा
बीआरओ ने पहली चुनौती को पार करते हुए व्यासनाला में 25 से 30 फुट ऊंची बर्फ को काटकर मढ़ी में दस्तक दी है. बीआरओ की टीम अपने मढ़ी ट्रांजिट कैंप तक पहुंच गई है, जिससे टीम को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. लाहौल घाटी में खेती का काम शुरू हो गया है, लेकिन सैकड़ों लाहौलवासी अभी भी कुल्लू-मनाली में फंसे हुए हैं. ये लोग रोहतांग सुरंग से जाने की भी उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन बीआरओ रोहतांग सुरंग परियोजना की ओर से अभी कोई पहल नहीं हुई है.