हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

4 महीने बाद बर्फ की कैद से मुक्त हुआ मशहूर पर्यटन स्थल मढ़ी, इस दिन बहाल होगा रोहतांग मार्ग - रोहतांग दर्रा

सैलानियों की पहली पसंद रहने वाले रोहतांग दर्रे का मशहूर पर्यटन स्थल मढ़ी 4 माह बाद बर्फ की कैद से मुक्त हो गया है.

मढ़ी पहुंची बीआरओ आरसीसी की टीम

By

Published : Apr 16, 2019, 10:55 AM IST

कुल्लू: सैलानियों की पहली पसंद रहने वाले रोहतांग दर्रे का मशहूर पर्यटन स्थल मढ़ी 4 माह बाद बर्फ की कैद से मुक्त हो गया है. बीआरओ, आरसीसी की टीम मनाली से 34 किलोमीटर दूर मढ़ी पहुंच गई है. हालांकि रोहतांग मार्ग बहाली में मौसम खलल डाल रहा है, लेकिन बीआरओ निरंतर आगे बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए सिरमौर प्रशासन की तैयारी, इन वोटर्स को मिलेगी विशेष सुविधा

बीआरओ ने पहली चुनौती को पार करते हुए व्यासनाला में 25 से 30 फुट ऊंची बर्फ को काटकर मढ़ी में दस्तक दी है. बीआरओ की टीम अपने मढ़ी ट्रांजिट कैंप तक पहुंच गई है, जिससे टीम को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. लाहौल घाटी में खेती का काम शुरू हो गया है, लेकिन सैकड़ों लाहौलवासी अभी भी कुल्लू-मनाली में फंसे हुए हैं. ये लोग रोहतांग सुरंग से जाने की भी उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन बीआरओ रोहतांग सुरंग परियोजना की ओर से अभी कोई पहल नहीं हुई है.

मढ़ी पहुंची बीआरओ, आरसीसी की टीम

बता दें कि 16 अप्रैल को शिमला में बीआरओ की मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ बैठक आयोजित होने जा रही है. इसी बीच लाहौल वासियों को उम्मीद है कि इस बैठक में लोगों को रोहतांग सुरंग से जाने की अनुमति मिल सकती है. वहीं, मनाली-कुल्लू में फंसे लाहौल निवासी विक्रम ने बताया कि घाटी में खेतीबाड़ी का काम शुरू हो गया है. हवाई सेवा नियमित न होने से उन्हें सेवा का लाभ नहीं मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: डॉ. आंबेडकर जयंती पर सम्मेलन में पहुंचे राजीव बिंदल, सैकड़ों लोगों ने भारतीय संविधान के जनक को दी श्रद्धांजलि

बीआरओ की मानें तो 2 दशक बाद रोहतांग दर्रे में इतनी बर्फ जमा हुई है. हालांकि बीआरओ ने रोहतांग दर्रे की बहाली का लक्ष्य मई के पहले सप्ताह रखा हुआ है, लेकिन मौसम की विपरीत परिस्थितियां बीआरओ की दिक्कत बढ़ा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details