कुल्लू:जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न के लिए पूरी तरह से पैक हो चुकी है. सैलानियों की आमद में भारी इजाफा हुआ है. क्रिसमस, न्यू ईयर पर होटलों के सभी कमरे बुक हैं. पर्यटकों की बढ़ती हुई संख्या को देखकर होटल कारोबारी भी खुश हैं. वहीं, पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए भी कुल्लू पुलिस के जवान तैनात हैं. (Tourist Rush In Manali)
ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए कुल्लू पुलिस के द्वारा विभिन्न जगहों पर पार्किंग स्थलों का भी निर्माण किया गया है और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कुल्लू पुलिस के द्वारा ड्रोन का सहारा भी लिया जा रहा है. वीकेंड पर भी पर्यटक भारी संख्या में मनाली, सोलंगनाला और अटल टनल पहुंचे. यहां दिनभर पर्यटकों ने पैराग्लाइडिंग, हॉर्स राइडिंग गतिविधयों का मजा लिया. वहीं, शाम होते ही मनाली के माल रोड में पर्यटकों की खासी भीड़ जुटनी शुरू हो गई. (tourists Crowd in kullu Manali)
मनाली पहुंचे पर्यटक आनंद का कहना है की वे 21 तारीख से मनाली पहुंचे हुए हैं. उनका कहना है कि देश का स्वर्ग मनाली में है और हम इसको फील करने यहां आए हैं. उन्होंने यहां पैराग्लेडिंग की है और जब भी उन्हें मौका मिलता है वे पहाड़ों की तरफ आते हैं और यहां आकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. सिंगापुर से आई पर्यटक सोनिया का कहना है की मौसम काफी अच्छा है लेकिन बर्फबारी देखने की चाह थी वो पूरी नहीं हो पायी. उन्होंने यहां आने के लिए अगस्त महीने में ही सारी बुकिंग कर ली थी. वे पहले साल 2019 में यहां पहुंचे थे. तब उन्हें यहां काफी बर्फ देखने को मिली थी. वे कुछ दिन और यहां रहने वाले हैं. उम्मीद है कि उन्हें आने वाले दिनों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है.