कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली की ऊंची चोटियों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. जिला के स्नो प्वाइंट में ताजा बर्फबारी देख सैलानी रोमांचित हो उठे. वहीं, पर्यटन नगरी मनाली के सोलंग नाला में दिन भर सैलानियों ने ताजा बर्फबारी का आनंद लिया. बर्फ के फाहे गिरते देख सैलानी खुशी से झूम उठे. मनाली के सोलंगनाला में ताजा बर्फबारी के लम्हों को कैमरे में भी कैद किया.
पर्यटकों का कहना है कि जहां एक ओर देश के मैदानी भागों में प्रदूषण फैला हुआ है. वहीं, मनाली पूरी तरह से प्रदूषण रहित है. रोहतांग और सोलंगनाला में बीते दिन ताजा बर्फबारी हुई. इसके बाद पर्यटकों ने दिन भर मनाली के स्नो प्वाइंट सोलंगनाला में ताजा बर्फ का आनंद लिया. पहली बार बर्फ गिरते हुए देखना पर्यटकों के लिए किसी अजूबे से कम नहीं था.
दिल्ली से आए पर्यटक विवेक का कहना है कि कोरोना के कारण काफी समय से लोग घरों में बंद रहे है और अब मनाली की वादियों में आकर काफी अच्छा लगा रहा है. यहां मौसम काफी ठंडा है और वो आसमान से बर्फ गिरने का भी मजा ले रहे हैं. सुमन (पर्यटक) का कहना है कि उन्होंने पहली बार मनाली में बर्फ गिरते हुए देखी है और यह उनका पहला मौका है. ऐसे में मनाली की वादियों में उन्हें परिवार संग घूमने का मौका मिल रहा है.