हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौल स्पीति : पंचायतों के प्रतिबंध के बावजूद पहुंच रहे सैलानी, तांदीपुल के पास लगा जाम - अटल टनल नॉर्थ पोर्टल

बर्फबारी के बाद अटल टनल रोहतांग का नॉर्थ पोर्टल खुलने के साथ ही पर्यटक पंचायतों के प्रतिबंध के बावजूद तांदीपुल के पास पहुंचने लगे हैं. बुधवार को नॉर्थ पोर्टल के पास पर्यटक वाहनों की लंबी कतार लग गई. साउथ पोर्टल के धुंधी के पास बर्फ के कारण फिसलन का खतरा बना हुआ है. फिर भी सैलानी जान जोखिम में डालकर टनल के दीदार को पहुंचने लगे हैं.

Tourist in lahaul spiti.
लाहौल स्पीत पहुंच रहे पर्यटक

By

Published : Nov 19, 2020, 10:10 AM IST

Updated : Nov 19, 2020, 10:35 AM IST

कुल्लू: बर्फबारी से बंद अटल टनल रोहतांग का नॉर्थ पोर्टल पर्यटकों के लिए बुधवार को खुल गया है. नॉर्थ पोर्टल खुलने के साथ ही पर्यटक पंचायतों के प्रतिबंध के बावजूद तांदीपुल के पास पहुंचना शुरू हो गया है.

बुधवार को नॉर्थ पोर्टल के पास पर्यटक वाहनों की लंबी कतार लग गई. इससे यहां जाम की स्थिति बन गई. साउथ पोर्टल के धुंधी के पास बर्फ के कारण फिसलन का खतरा बना हुआ है. फिर भी सैलानी जान जोखिम में डालकर टनल के दीदार को पहुंचने लगे हैं.

हालांकि प्रशासन ने सैलानियों को खतरे को देखते हुए इस ओर न जाने की हिदायत दी है. कोरोना काल में लाहौल में नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं. तांदीपुल के पास भी दर्जनों पर्यटक सैर सपाटे को पहुंच गए.

वीडियो.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लाहौल घाटी में कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंतित लोगों ने चंद्रा वैली के कोकसर, सिस्सू, गोंदला और खंगरसर में सभी ढाबों, दुकानों, होटलों और होमस्टे को बंद किया गया है. केलांग बाजार भी पिछले तीन दिनों से बंद है.

अटल टनल रोहतांग होकर घाटी की तरफ रुख करने वाले पर्यटकों की भीड़ तांदीपुल पुल पर लग गई. अधिकांश पर्यटक बिना मास्क के खुले घूम रहे हैं. हालांकि पुलिस कर्मी भी उन्हें मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:लाहौल पुलिस ने 5 इंजीनियरों को किया रेस्क्यू, -15 डिग्री में सरचू में बिताई दो रातें

Last Updated : Nov 19, 2020, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details