कुल्लू: बर्फबारी से बंद अटल टनल रोहतांग का नॉर्थ पोर्टल पर्यटकों के लिए बुधवार को खुल गया है. नॉर्थ पोर्टल खुलने के साथ ही पर्यटक पंचायतों के प्रतिबंध के बावजूद तांदीपुल के पास पहुंचना शुरू हो गया है.
बुधवार को नॉर्थ पोर्टल के पास पर्यटक वाहनों की लंबी कतार लग गई. इससे यहां जाम की स्थिति बन गई. साउथ पोर्टल के धुंधी के पास बर्फ के कारण फिसलन का खतरा बना हुआ है. फिर भी सैलानी जान जोखिम में डालकर टनल के दीदार को पहुंचने लगे हैं.
हालांकि प्रशासन ने सैलानियों को खतरे को देखते हुए इस ओर न जाने की हिदायत दी है. कोरोना काल में लाहौल में नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं. तांदीपुल के पास भी दर्जनों पर्यटक सैर सपाटे को पहुंच गए.