कुल्लू:जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कसोल में मंगलवार को बेंगलुरु के एक युवक की हत्या के मामले में कुल्लू पुलिस की टीम ने दो युवकों को मंडी जिले के जोगिंदर नगर इलाके से गिरफ्तार किया है. वहीं, अब दोनों से पूछताछ की जा रही है और उन्हें अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन पुलिस की टीम ने कसोल के समीप नाले से एक युवक का शव बरामद किया था. (Tourist Deadbody in Kasol) (Tourist Murder in kasol)
पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों को मृतक के फोटो को दिखाने पर बात सामने आई कि यह व्यक्ति कसोल में ही एक होम स्टे में रुका था. मृतक के फोटो दिखाने पर होम स्टे के मालिक ने बताया कि यह व्यक्ति उसके ही होम स्टे में रुका था और होम स्टे की एंट्री के लिए दिए गए उसके आधार कार्ड के आधार उस मृतक की शिनाख्त सोनू कुमार पुत्र रवि कुमार निवासी बेंगलुरु कर्नाटक के रुप में हुई. (Bengaluru Tourist Murdered)
पुलिस थाना कुल्लू में हत्या का अभियोग दर्ज किया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा के निरीक्षण करने पर घटनास्थल पर मृतक की लाश के पास 2 मोबाइल फोन जो खून से लथपथ थे. वहीं, मौके से एक घड़ी और कुछ दूरी पर खून से सना हुई चाकू बरामद हुआ. दोनों मोबाइल फोनों की जांच की गई तो पाया कि एक मोबाइल फोन मृतक सोनू कुमार का है और दूसरा किसी अज्ञात व्यक्ति का था. (kullu murder case)
पुलिस को यह एक हत्यारे के बारे में यह एक अहम सुराग मिल गया था. पुलिस ने इसी मोबाइल के आधार पर आगे की जांच शुरु की गई. मोबाइल फोन का तकनीकी अन्वेषण करने पर पाया कि यह मोबाइल फोन कौशल नाम का व्यक्ति का है जो कसोल में काम करता है. कौशल के बारे में जब पुलिस ने पता किया तो पता चला कि कौशल अपने एक दोस्त के साथ बीती शाम से ही गायब है. ऐसे में कुल्लू पुलिस ने हर तरफ इन दोनों आरोपियों की तलाश करना शुरू कर दी.