कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला में सोमवार को पर्यटकों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है. सोमवार सुबह ही पर्यटक वाहनों में सोलंगनाला, धुंधी का रुख कर रहे हैं, लेकिन अव्यवस्था के कारण यहां वाहनों का लंबा जाम लग रहा है. हालांकि जगह जगह ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए हैं, लेकिन वाहनों की संख्या ज्यादा होने के कारण उन्हें भी खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं.
ट्रैफिक जाम से परेशान पर्यटक
सोमवार सुबह छह बजे पर्यटकों ने पर्यटन स्थल सोलंगनाला का रुख किया. सड़क फिसलन भरी होने के कारण सोलंगनाला के पास नाग मंदिर में गाड़ियां फंस गईं, जिससे सोलंगनाला से केलंग तक तीन किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. हालांकि अटल टनल रोहतांग सैलानियों के लिए बंद है, लेकिन सैलानी सुबह से सोलंग पहुंचना शुरू हो गए. सैलानियों के मनोरंजन पर अव्यवस्था भारी पड़ गई. 10 बजे के बाद सोलंगनाला सहित जगह-जगह ट्रैफिक जाम लगना शुरू हो गया है. मनाली की सभी सड़कें पर्यटक वाहनों के आगे छोटी पड़ गई है.