हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में नग्गर बिजली महादेव सड़क पर गिरी जीप, महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत - कुल्लू में पर्यटक की मौत

कुल्लू के नग्गर बिजली महादेव सड़क मार्ग पर एक जीप लुढ़कने से महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत हो गई. मृतक अजय सिंघवी निवासी लोअर परेल मुंबई मनाली घूमने के लिए आया हुआ था.

Bijli Mahadev
बिजली महादेव

By

Published : Jul 2, 2021, 10:58 PM IST

कुल्लू:नग्गर-बिजली महादेव सड़क मार्ग पर एक जीप लुढ़क गई. जीप के गिरने से महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है.

एसपी गुरुदेव शर्मा ने बताया कि मृतक पर्यटक अजय सिंघवी निवासी लोअर परेल मुंबई मनाली घूमने के लिए आया हुआ था. पर्यटक अपनी जीप में सवार होकर नग्गर के जहाना वाटरफॉल से होता हुआ बिजली महादेव की ओर जा रहा था, लेकिन अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह जीप के साथ ही सड़क से नीचे लुढ़क गया. स्थानीय लोगों ने इस सड़क दुर्घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची तो पाया कि युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें:धर्मशाला टी के दाम गिरे, कम बारिश से बिजनेस पर पड़ी मार

ABOUT THE AUTHOR

...view details