कुल्लू: नववर्ष मनाने कुल्लू-मनाली में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है. कुल्लू जिले के सभी छोटे-बड़े होटल पैक हो गए हैं. मनाली में सैलानी होटलों में कमरे तलाशते नजर आ रहे हैं. सैलानियों को होटल में कमरे नहीं मिल रहे हैं. कई पर्यटकों को कमरों के लिए कुल्लू की तरफ आना पड़ा. बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक वाहनों ने नए साल के मौके पर रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
15 हजार पर्यटक पहुंचे कुल्लू-मनाली
दिसंबर महीने के आखिरी हफ्ते में 15 हजार पर्यटक वाहनों ने कुल्लू-मनाली में दस्तक दी है. गुरुवार सुबह से ही मनाली की सड़कों में पर्यटक वाहनों की लंबी लाइन लग गई और देर शाम तक सड़क में वाहन कछुआ गति से चलते रहे. ट्रैफिक जाम को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पहली बार ड्रोन का सहारा लिया. हालांकि वाहनों की चाल धीमी रही.
अटल टनल से गुजरे 4 हजार वाहन
शीत मरुस्थल लाहौल घाटी सहित जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली, सोलंगनाला, फातरु, अंजनी महादेव, कोठी, हामटा, नग्गर, मणिकर्ण, कसोल व जीभी पर्यटन स्थल में भी पर्यटकों की रौनक रही. अटल टनल निहारने के बाद पर्यटक बर्फ की खेलों का आनंद लेते नजर आए. शाम को मनाली मालरोड पर्यटकों से भर गया था. गुरुवार को चार हजार से अधिक पर्यटक वाहन अटल टनल रोहतांग के आर-पार हुए.