कुल्लू: प्रदेश सरकार नई राहें नई मंजिलें योजना के तहत लगघाटी को पर्यटन के तौर पर विकसित करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. इससे लोगों को घर पर ही रोजगार मिलेगा.
नई राहें-नई मंजिलें योजना से लगघाटी में पर्यटन को लगेंगे 'पंख', लोगों को घर पर मिलेगा रोजगार - लगघाटी
कुल्लू की लगघाटी को अब नई राहें नई मंजिलें योजना से पर्यटन के तौर पर नए पंख लगेंगे.इससे रोजगार भी बढ़ेगा और पर्यटन के तौर पर विस्तार भी होगा.
लगघाटी पर्यावरण पर्यटन विकास समिति ने हाल ही में स्थानांतरित हुए डीएफओ डॉ चड्ढा के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया. इस अवसर डॉ चड्ढा ने कहा कि घाटी में पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि लगघाटी में घने जंगल, कई पुराने ट्रैकिंग रूट और खूबसूरत स्थल हैं. वन विभाग के पुराने विश्राम गृह हैं. इस घाटी को एक टूरिस्ट स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है. जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सकता है. वहीं ,प्रदेश सरकार वन विभाग और पर्यटन विभाग के माध्यम से घाटी में पर्यटन की संभावनाओं की दिशा में कार्य कर रही है. इस क्षेत्र में पर्यटन विकास समिति अच्छा कार्य कर रही है.
समिति के अध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने बताया घाटी में पर्यटन की संभावनाओं के लिए सरकार ने अच्छे संकेत दिए. अब की बार लगघाटी को नई राहें नई मंजिलें योजना में लिया है जिससे यह घाटी नए पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित की जाएगी.बता दें कि लगघाटी के पुराने व बेहतरीन पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए पर्यावरण समिति लगातार प्रयास कर रही है.