कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को आर्थिकी की रीढ़ की हड्डी माना जाता है. हर साल लाखों सैलानी हिमाचल की प्राकृतिक नजारों का आनंद लेने के लिए शिमला, कुल्लू, मनाली, जिस्पा सहित अन्य क्षेत्रों में पहुंचते हैं. वहीं, अब हिमालय की खुबसूरत वादियों के साथ-साथ अटल टनल भी टूरिस्टों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. अटल टनल का शुभारंभ होने के बाद से हिमाचल में पर्यटकों की आवाजाही पहले से कई गुना बढ़ गई है. पिछले एक माह में अटल टनल से गुजरने वाली गाड़ियों का आंकड़ा सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. 1 मई से 7 जून तक अटल टनल आने वाले वाहनों की संख्या 1 लाख 32 हजार के पार जा पहुंची.
अटल टनल से पर्यटन को मिला बढ़ावा: जिला कुल्लू में अटल टनल पर्यटन के क्षेत्र में नया आयाम बनकर उभरी है. 1 मई से 7 जून तक 1 लाख 32 हजार 31 गाड़ियां अटल टनल होकर गुजरी है. ऐसे में 1 मई से 7 जून तक 7 लाख से अधिक पर्यटकों ने अटल टनल पहुंचकर मनाली की वादियों का आनंद लिया. वहीं, जून माह के पहले सप्ताह में ही 2 लाख से ज्यादा सैलानी अटल टनल पहुंच चुके हैं. अटल टनल बनने के बाद यहां पर सैलानियो का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.
पिछले माह रिकॉर्ड पर्यटक पहुंचे अटल टनल: पहाड़ी इलाकों में आए दिन बारिश और बर्फबारी हो रही है. जिससे घाटी के पर्यटन कारोबार में भी तेजी आई है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार के 1 जून से 7 जून तक 29,510 छोटी-बड़ी गाड़ियां अटल टनल पहुंची. जबकि साल 2022 में इसी सप्ताह में 25,238 गाड़ियां आई थी. ऐसे में इस साल 4,272 गाड़ियां ज्यादा यहां पहुंची है. बीते साल मई माह में 79,473 गाड़िया आई थी और इस साल 2 लाख 2 हजार 521 से ज्यादा वाहनों ने अटल टनल देखी है. इस साल 23 हजार से अधिक गाड़िया यहां पहुंची है.