कुल्लूः पर्यटन नगरी मनाली के रोहतांग दर्रा जाने वाले वाहनों के परमिट में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बाहरी राज्य के एक शख्स द्वारा सीरियल वाइज 3 दर्जन से अधिक गाड़ियों के परमिट निकाले जा रहे हैं. ऐसे में स्थानीय टैक्सी ऑपरेटर और आम लोगों को परमिट के लिए भी जूझना पड़ रहा है.
स्क्रीनशॉट, वेबसाइट, जिला पर्यटन विभाग बाहरी राज्य के व्यक्ति द्वारा एक ही नंबर पर अलग-अलग परमिट निकाले जा रहे हैं, इससे वेबसाइट की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. स्थानीय ऑपरेटरों को जहां परमिट निकालने के लिए कई दिनों तक जूझना पड़ रहा है, वहीं एक व्यक्ति 30 से 35 गाड़ियों के परमिट चंद मिनटों में ही निकाल रहा है. यह तमाम गाड़ियां भी एक ही सीरियल नबंर से निकल रही है. ऐसे में लोग वेबसाइट को हैक करने का संदेह जता रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह शख्स महाराष्ट्र से संबंध रखता है.
स्क्रीनशॉट, वेबसाइट, जिला पर्यटन विभाग गौर रहे कि रोहतांग दर्रे का परमिट निकालने के लिए स्थानीय लोग शाम से लेकर पूरी रात तक जाग कर परमिट निकालने का प्रयास करते हैं, लेकिन फिर भी उनका परमिट नहीं निकल पा रहा है. हिमाचल के बाहरी राज्यों से लोग एक ही फोन नंबर से एक ही बार में अनेकों परमिट निकाल रहे हैं. जिससे मनाली के 3000 टैक्सी ऑपरेटरों की रोजी-रोटी पर भी संकट खड़ा हो गया है.
स्क्रीनशॉट, वेबसाइट, जिला पर्यटन विभाग एसडीएम अश्वनी कुमार ने बताया कि उनके ध्यान में यह मामला आया है कि हिमाचल से बाहर एक ही नंबर से परमिट निकाले जा रहे हैं. एनआईसी को इसके बारे में जांच करने के आदेश जारी कर दिया गया. बिना परमिट और एनजीटी के आदेशों की अवहेलना करने पर 19 वाहनों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है.
स्क्रीनशॉट, वेबसाइट, जिला पर्यटन विभाग पढ़ेंः शराब के ठेके के विरोध में सड़कों पर उतरे ग्रामीण, जमकर की नारेबाजी