हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ड्रोन कैमरे की सहायता से पकड़े गए अवैध खनन के दो भंडारण, पढ़ें 7 बजे तक की बड़ी खबरें - Illegal mining in Paonta Sahib

राजस्व अंशकालीन कर्मचारी संघ हिमाचल की प्रदेश कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया. सिरमौर जिले के पांवटा साहिब क्षेत्र में पुलिस अब ड्रोन कैमरों की मदद से अवैध खनन पर नजर बनाए हुए हैं. पढ़ें 7 बजे तक की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
7 बजे तक की बड़ी खबरें

By

Published : Dec 18, 2022, 7:01 PM IST

राजस्व अंशकालीन कर्मचारी संघ हिमाचल के अध्यक्ष बने रविंद्र कुमार, सरकार से वेतन बढ़ोतरी और पदोन्नति की मांग

राजस्व अंशकालीन कर्मचारी संघ हिमाचल की प्रदेश कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया. हमीरपुर में आयोजित बैठक में कार्यकारिणी का गठन किया.ऊना जिले के रविंद्र कुमार को संघ का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है, जबकि हमीरपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले अविनाश चौधरी को उपप्रधान चुना गया है. (Revenue Part time Employees Union Himachal)

पांवटा साहिब: ड्रोन कैमरे की सहायता से पकड़े गए अवैध खनन के दो भंडारण, पुलिस ने दर्ज किया मामला

सिरमौर जिले के पांवटा साहिब क्षेत्र में पुलिस अब ड्रोन कैमरों की मदद से अवैध खनन पर नजर बनाए हुए हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में रेज-बजरी के दो भंडारण को पकड़ा (Illegal mining in Paonta Sahib) है. इस संदर्भ में पांवटा साहिब व पुरूवाला थाना में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं.

पच्छाद से रीना कश्यप की दूसरी जीत पर धन्यवाद कार्यक्रम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जताया जनता का आभार

पच्छाद (Pachhad Assembly Constituency) से लगातार दूसरी बार जीतकर विधानसभा में पहुंची एकमात्र महिला विधायक रीना कश्यप की जीत पर (victory of Reena Kashyap from Pachhad) रविवार को सराहां में भाजपा मंडल ने धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में भाजपा के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे.

हिमाचल प्रदेश में 3500 से अधिक कला अध्यापकों के पद रिक्त, नवगठित सरकार के समक्ष संघ ने रखी मांग

बेरोजगार कला अध्यापक संघ की बैठक रविवार को बाल स्कूल खेल मैदान में आयोजित की गई. इस दौरान बेरोजगार कला अध्यापक संघ हमीरपुर की जिला अध्यक्ष अंजना कुमारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूलों में कला अध्यापकों के 3500 से अधिक पद रिक्त चले हुए हैं.

एम्स बिलासपुर में टेंपोरल बोन डायसेक्शन वर्कशॉप का आयोजन, वोक्सेल मैन सिम्युलेटर मशीन से दिया प्रशिक्षण

एम्स कोठीपुरा बिलासपुर में एक दिवसीय टेंपोरल बोन डायसेक्शन वर्कशॉप का आयोजन किया गया. वोक्सेल मैन सिम्युलेटर मशीन (Voxel man simulator machine) पर हुई इस वर्कशाॅप से जहां चिकित्सकों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा वहीं, काफी हद तक डेड बॉडी की उपलब्धता पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा. (Temporal Bone Dissection Workshop at AIIMS Bilaspur)

क्रैश बैरियर न होने से चमेरा बांध में समा चुकी हैं कई जिंदगियां, अभी भी नहीं टूट रही NHPC प्रबंधन की नींद

चंबा जिले के डलहौजी में स्थित चमेरा बांध (Chamera Dam in Dalhousie) के किनारे क्रैश बैरियर नहीं होने के चलते यहां कई सड़क हादसे पेशा आ चुके हैं. जिसमें लोगों की मौत भी हुई हैं. हाल ही में यहां एक हादस पेश आया था, जिसके बाद डलहौजी प्रशासन की नींद टूटी है और प्रशासन ने एनएचपीसी प्रबंधन को बांध के किनारे क्रैश बैरियर लगाने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

बिलासपुर में सीमेंट प्लांट विवाद गहराया, ऑपरेटरों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

एसीसी बरमाणा सीमेंट प्लांट (ACC Cement Plant Barmana Bilaspur) में प्रबंधन और ट्रक ऑपरेटरों के बीच छिड़ा विवाद बढ़ता जा रहा है. शनिवार को भी सैंकड़ों ट्रक ऑपरेटरों ने बीडीटीएस के पुकार हॉल में एकत्रित होकर एसीसी प्रबंधन के खिलाफ आवाज बुलंद की. यहां से एसीसी प्लांट के गेट तक विशाल रोष रैली भी निकाली गई. जिसमें कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

आप भी घूमने जा रहे हैं शिमला तो सिर्फ 300 रुपये देकर आइस स्केटिंग का उठाएं लुत्फ

अगर आप भी शिमला घूमने जा रहे हैं तो आइस स्केटिंग का मजा जरूर लें. शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित आइस स्केटिंग रिंक में आइस स्केटिंग शुरू हो गई है. पर्यटक केवल 300 रुपये देकर आइस स्केटिंग कर सकते हैं... (Ice skating start in Shimla) (Shimla Ice Skating Rink)

Himachal Weather: हिमाचल में ठंड को लेकर अलर्ट, मैदानी जिलों में धुंध ने बढ़ाई परेशानी

हिमाचल प्रदेश के मैदानी जिलों में सुबह और शाम के समय पड़ रही धुंध ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी (HIMACHAL WEATHER UPDATE) हैं. बिलासपुर और मंडी जिले के कई क्षेत्रों में धुंध पड़ने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 23 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान जताया है.

कार्यालय बंद करने के फैसले पर भड़के वीरेंद्र कंवर, बोले: हर गलत फैसले का करेंगे विरोध

former minister virender kanwar: शनिवार की जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मौजूदा सरकार ने पूर्व सरकार के फैसलों और खोले गए कार्यालयों को रिव्यू करने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा कि रिव्यू करना सही है, लेकिन रिव्यू करने से पहले ही कार्यालय को बंद कर देना अनुचित है. उन्होंने कहा कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र के हितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे इस सरकार के हर गलत फैसले का हर मंच से विरोध किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details