हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

जिला लाहौल स्पीति के बारालाचा दर्रे से बीआरओ की टीम ने काफी दिनों से फंसे 13 लोगों को सुरक्षित निकाला लिया है. रेस्क्यू किए गए सभी लोग ट्रक चालक हैं. इनमें तीन लोगों को सिरदर्द और सर्दी जुकाम की शिकायत थी. पढ़ें 3 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें....

top news himachal pradesh.
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 28, 2021, 3:07 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 5:34 PM IST

शिमला: ऑक्सीजन गैस सिलेंडर्स घर पर जमा कर रहे लोग

हिमाचल से दिल्ली को ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं मिल पाई है. दिल्ली को रोजाना एक हजार सिलेंडर्स भरकर देने हैं. पहले दिन दिल्ली के लिए 100 सिलेंडर्स भेजे जाने थे, लेकिन अभी तक दिल्ली सरकार की तरफ से किसी भी अधिकारी ने यहां संपर्क नहीं किया है.

कोटखाई में आग से 6 घर जलकर राख

शिमला से 70 किमी दूर कोटखाई के फनैल गांव में भीषण अग्निकांड हुआ है. इस अग्निकांड में छह घर जलकर राख हो गए, जबकि एक महिला के जिंदा जलने की आशंका है. इस अग्निकांड में कई परिवार बेघर हो गए हैं और लोगों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. हालांकि अभी कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन लगा पाना मुश्किल है.

संकट में थे बारालाचा दर्रे पर फंसे 13 लोगों के प्राण

जिला लाहौल स्पीति के बारालाचा दर्रे से बीआरओ की टीम ने काफी दिनों से फंसे 13 लोगों को सुरक्षित निकाला लिया है. रेस्क्यू किए गए सभी लोग ट्रक चालक हैं. इनमें तीन लोगों को सिरदर्द और सर्दी जुकाम की शिकायत थी.

सिरमौर में टास्क फोर्स कमेटियों का गठन

जिला प्रशासन ने 2 अलग-अलग टास्क फोर्स कमेटियों का गठन किया है. एक कमेटी में एसडीएम की अध्यक्षता में अधिकारियों व दूसरी कमेटी में जिले के जनप्रतिनिधियों को शामिल किया गया है. ये दोनों कमेटियां बाहरी राज्यों के प्रवेश व निकास के समय कोविड ई-पास में पंजीकृत व्यक्तियों की निगरानी व सत्यापन करेंगी.

सिरमौर में बढ़ता कोरोना संक्रमण का खतरा

जिला सिरमौर में भी कोरोना की दूसरी लहर का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पहले जिला में संक्रमण की पॉजीटिविटी साढ़े 4 प्रतिशत होती थी, अब वह साढ़े 5 प्रतिशत हो चुकी है.

आनी में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बाद कुछ क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित

उपमंडल आनी के ब्रौ क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मामले सामने आने के बाद कुछ क्षेत्रों को कंटेनमेंट और कुछ को बफर जोन में रखा गया है. वहीं, आनी एसडीएम चेत सिंह ने लोगों से कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है.

स्वास्थ्य सचिव ने ऑक्सीजन उत्पादकों एवं वितरकों से की बैठक

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी ने मंगलवार को ड्रग ऑफिस बद्दी में बैठक की. वहीं,स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति मांग से अधिक है. आने वाले समय में यदि कोविड-19 रोगियों की संख्या में और वृद्धि होती है तो ऑक्सीजन की मांग में भी बढ़ोत्तरी होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसी परिस्थिति में ऑक्सीजन की समुचित आपूर्ति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

दर्दनाक हादसा: कुल्लू में खाई में गिरी कार

जिला में जीप के खाई में लुढ़कने के कारण उसमें सवार चालक की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने भी शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच भी शुरू कर दी है.

हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू में लगेगा बैरियर

कोविड-19 से निपटने के लिए जारी किए गए आदेशों के बाद रात से प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू में नाका लगाया जाएगा. इन नाकों पर हाई लोड एरिया व बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के कोविड- ई पास जांचे जाएंगे. इस व्यवस्था का जायजा लेने के लिए देर शाम परवाणू के टीटीआर चौक पर पुलिस अधीक्षक सोलन अभिषेक यादव व उमण्डलाधिकारी कसौली डॉ. संजीव कुमार धीमान ने पहुंचे और कई प्रकार के दिशा निर्देश जारी किए.

निजी अस्पतालों के 50% बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित, DC कांगड़ा ने जारी किए निर्देश

Last Updated : Apr 28, 2021, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details